विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2025

गजेंद्र सिंह खींवसर की चेतावनी, निरीक्षण के बाद भी अस्पताल में नहीं हुआ सुधार तो...कार्रवाई के लिए तैयार रहें

स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि चिकित्सा अधिकारी अस्पताल को अपना घर और रोगियों को परिवार का सदस्य मानते हुए मानवीय भाव के साथ सेवाएं दें

गजेंद्र सिंह खींवसर की चेतावनी, निरीक्षण के बाद भी अस्पताल में नहीं हुआ सुधार तो...कार्रवाई के लिए तैयार रहें
Gajendra Singh Khimsar

Rajasthan News: राजस्थान में अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज के रखरखाव और सुविधाओं का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाएगा. वहीं निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां होगी वह निर्धारित समय में निस्तारण किया जाना चाहिए. अगर समय पर निस्तारण नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह चेतावनी राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अधिकारियों को दिया है. उन्होंने कहा है कि साफ-सफाई, जांच, दवा और उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए अस्पताल को मरीजों के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा.

कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों एवं इनसे संबद्ध अस्पतालों का निरीक्षण कर लौटी टीमों से सोमवार (2 जून) को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सभागार में चर्चा करते हुए इस संबंध में निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का विषय बेहद संवेदनशील है, इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती. सभी अधिकारी अपने क्षेत्राधिकार से संबंधित अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करें और निरीक्षण में पाई गई कमियों में तत्काल सुधार भी करें.

हर कमियों को जल्द पूरी करें

खींवसर ने कहा कि चिकित्सा अधिकारी अस्पताल को अपना घर और रोगियों को परिवार का सदस्य मानते हुए मानवीय भाव के साथ सेवाएं दें. जिस प्रकार घर का रख-रखाव करते हैं और परिवार के सदस्यों की देखभाल करते हैं, उसी तरह अस्पताल एवं रोगियों की सेवा करें. रोगी को नया जीवन देने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं. उन्होंने कहा कि विगत दिनों किए गए निरीक्षण में जो कमियां सामने आई हैं या जिन संसाधनों की आवश्यकता महसूस की गई है, उनकी विस्तृत रिपोर्ट के साथ शीघ्र चर्चा करें ताकि इन कमियों जल्द दूर किया जा सके. उन्होंने चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से किए गए इस निरीक्षण अभियान की सराहना की और ऐसे अभियान निरंतर चलाए जाने की आवश्यकता व्यक्त की.

33 टीमों ने किया निरीक्षण रिपोर्ट तैयार

चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री अम्बरीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की पहल पर मेडिकल कॉलेजों एवं इनसे संबद्ध अस्पतालों में शुक्रवार को 33 टीमों में करीब 150 अधिकारियों ने सघन निरीक्षण किया था. निरीक्षणों के तहत अस्पतालों में साफ—सफाई, बिजली उपकरणों की स्थिति और भवनों का गहन निरीक्षण किया गया. निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. इसके आधार पर मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में शीघ्र सुधार करवाए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Corona Update: राजस्थान में फिर 15 नए कोरोना मरीज की पुष्टि, जयपुर में सबसे ज्यादा 10 मरीज संक्रमित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close