
Rajasthan News: राजस्थान की सियासत में इस वक्त केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में वे भगवान, BJP और भजनलाल शर्मा की एक ही राशि होने की बात कहते नजर आ रहे हैं. जोधपुर सांसद के इस बयान के सहारे एक बार फिर विपक्ष को राजस्थान सीएम पर निशाना साधने का मुद्दा मिल गया है, जिसे भुनाने से वो चूक भी नहीं रहे हैं.
शेखावत ने क्या कहा था?
यह वीडियो 20 जुलाई को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत का है, जिसमें गजेंद्र सिंह शेखावत कह रहे हैं- 'भारतीय जनता पार्टी, भगवान, भरोसे, भजनलाल और अच्छे जमाने की एक ही राशि है. भाजपा के राज में सुकाल आता है, लेकिन कांग्रेस और काल की राशि एक है. जब-जब कांग्रेस का राज आता है, तब-तब अकाल पड़ता है.'
इस दौरान शेखावत ने कांग्रेस पार्टी और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राम सेतु जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीक पर कांग्रेस की दोहरी नीति अब ज्यादा दिनों तक छिप नहीं सकती.
मंत्री जी..
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 21, 2025
भय, भ्रमण, भ्रमित, भूमाफिया और भ्रष्टाचार क्यों 'भूल' गए?
भाजपा, भजनलाल और भाग्य के साथ ये भी तो जुड़े हुए हैं। pic.twitter.com/m9aR4vCMiJ
शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र में रहते हुए सुप्रीम कोर्ट में जो एफिडेविट रामसेतु के अस्तित्व को नकारते हुए दाखिल किया था, उस पर अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी को जवाब देना चाहिए. रामसेतु मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी की सोच और अशोक गहलोत के निजी विचारों में क्या अंतर है? यह भी देश के सामने स्पष्ट किया जाना चाहिए.
डोटासरा ने साधा निशाना
शेखावत का यह वीडियो जब वायरल होते-होते राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तक पहुंचा तो उन्होंने भाजपा व सीएम को निशाने पर ले लिया. डोटासरा ने एक्स पर केंद्रीय मंत्री के बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'मंत्री जी..भय, भ्रमण, भ्रमित, भूमाफिया और भ्रष्टाचार क्यों 'भूल' गए? भाजपा, भजनलाल और भाग्य के साथ ये भी तो जुड़े हुए हैं.'
ये भी पढ़ें:- जनता दल से सांसद, कांग्रेस से विधायक... NDA से बने उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ का जानिए राजनीतिक सफर
यह VIDEO भी देखें