
सोशल मीडिया पर छा जाने की होड़ में युवक आए दिन अजीबो-गरीब करतूत करते रहते हैं. ऐसा ही मामला भरतपुर के बयाना के राजकीय देवनारायण कन्या महाविद्यालय में सामने आया, जहां एक युवक छात्राओं के सामने शर्ट उतारकर रील बनाने लगा. वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आई और आरोपी को दबोच लिया.
गर्ल्स कॉलेज में घुस आया साहिल
सालाबाद का रहने वाला साहिल खान गर्ल्स कॉलेज परिसर में घुस आया. 'साहिल सालाबाद आरजे 05' पर पोस्ट भी कर दिया. वीडियो देखते ही छात्राएं हक्की-बक्की रह गईं. सोशल मीडिया पर मामले ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद सीओ बयाना कृष्णराज जांगिड़ ने इसे छात्राओं की गरिमा से जुड़ा गंभीर मामला मानते हुए तुरंत टीम गठित की.
युवक हाथ जोड़कर मांगने लगा माफी
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद साहिल ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि उससे गलती हो गई, भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करेगा. सीओ जांगिड़ ने सख्त लहजे में कहा कि कन्या महाविद्यालय जैसे संवेदनशील स्थलों पर इस तरह की गतिविधि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. छात्राओं की पढ़ाई के माहौल को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: डेढ़ साल से गोदाम में धूल फांक रही थीं 60 लाख की 90 स्कूटियां, अब मेधावी छात्राओं में बांटी जाएंगी