विज्ञापन

Rajasthan: 'भाजपा विधायक के इशारों पर हुई गोगामेड़ी की हत्या', कोर्ट और गांव में फेंके गए पर्चे

ये पर्चे उड़ाए नहीं जाते थे. बल्कि चुपचाप गोपनीय तरीके से भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाकर रख दिए जाते थे. ये पर्चें लोगों के हाथ लगें इससे पहले ही अज्ञात शख्स मौके से फरार हो जाता था. पर्चे रखे जाने की कोई फिक्स्ड डेट और टाइमलाइन नहीं है. कभी दिन में, कभी रात में ये पर्चे रखे जाते रहे हैं.

Rajasthan: 'भाजपा विधायक के इशारों पर हुई गोगामेड़ी की हत्या', कोर्ट और गांव में फेंके गए पर्चे
भाजपा विधायक उदयलाल डांगी

Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक उदयलाल डांगी (Udailal Dangi) अजीबोगरीब आरोपों को लेकर विवादों में आ गए हैं. पिछले 5 महीने से उनके खिलाफ गंभीर आरोपों वाले पर्चे वल्लभनगर कोर्ट और गांवों में फेंके/छोड़े जा रहे हैं. इन पर्चों में विधायक को 'लबुरनी गैंग' का मुख्य सरगना बताते हुए आरोप लगाया गया है कि डांगी के इशारे पर ही राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कराई गई थी.

पर्चे में विधायक पर लगाए ये आरोप

इतना ही नहीं, परिवाद के रूप में लिखे गए इन पर्चों के जरिए अज्ञात शख्स ने विधायक पर किसानों की जमीन पर कब्जा करने, अपने होटल के कमरों में स्पाई कैमरा लगाकर रखने, मुआवजे के चेक पर कमिशन लेने, मादक पदार्थों की तस्करी करने, अवैध बिल पास कराने समेत करोड़ों रुपये का घोटाला करने जैसे आरोप लगाए हैं और सरकार से ED-CBI के जरिए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है. यह पर्चे पिछले 5 महीने से  हर माह में दो बार छोड़े गए रहे हैं, जिससे विधायक भी परेशान हो गए हैं.

'बदनाम करने के लिए विपक्ष की साजिश'

वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने इन पर्चों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'पर्चे बांटकर मुझे बदनाम किया जा रहा है. निवेदक में पटेल समाज लिखा हुआ है, जबकि पटेल समाज मेरा अपना है. यह साजिश विपक्षी नेताओं की है. पहली बार हाथ से लिखे और अब टाइप किए हुए पर्चे फेंके जा रहे हैं. सबसे ज्यादा नवानिया गांव में पर्चे छोड़े गए हैं. इन परिस्थितियों के बावजूद मेरा फोकस वल्लभनगर के विकास पर ही रहेगा. मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, और अधिकारी इन पर्चों को लिखने वाले को ढूंढ रहे हैं. जल्द ही वो गिरफ्तार हो जाएगा.'

'कोर्ट और गांव के चौराहों पर लगाए कैमरे'

इस मामले में जब वल्लभनगर थानाधिकारी दिनेश पाटीदार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, 'पिछले साल अक्टूबर में पहली बार पर्चे फेंके गए थे. तब विधायक के पीए ने अज्ञात शख्स के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद से ही हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं. उसे पकड़ने के लिए कोर्ट परिसर और गांव के मुख्य चौराहों पर हमने सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

NIA कर रही गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में 5 दिसंबर 2023 को उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर की जिम्मेदारी भारत से फरार गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी, जो लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. पुलिस ने इस मामले में हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी नितिन फौजी और जयपुर के खातीपुरा में रहने वाले रोहित राठौड़ को गिरफ्तार किया था. ये दोनों शूटर इस समय अलग-अलग जेल में बंद है. इस वारदात के बाद पूरे प्रदेश में बड़ा बवाल हुआ था.

ये भी पढ़ें:- कोटा में रेलवे ट्रैक पर मिले NEET एस्पिरेंट के शव मामले में नया ट्विस्ट, IITian गर्लफ्रेंड ने किया बड़ा खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close