
सोने की कीमतों में एक बार फिर उछाल आ गया है. मंगलवार, 9 सितंबर को सोने की कीमत पहली बार 1 लाख रुपये को पार कर गई. बाज़ार में 10 ग्राम सोना 1,10 हज़ार रुपए से ऊपर की कीमत पर बिक रहा है. यह सोने की रिकॉर्ड कीमत है. सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बढ़ गई है. एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि सोने के भाव आनेवाले दिनों में और भी बढ़ सकते हैं.
क्यों महंगा हो रहा है सोना
विश्लेषकों का मत है कि सोने की कीमतों में यह उछाल अमेरिकी अर्थव्यवस्था की वजह से आ रही है. अमेरिका में हाल ही में रिपोर्ट आई है कि वहां नौकरियों की स्थिति अच्छी नहीं है. इसके बाद वहां अगले सप्ताह बैंक दर में कटौती हो सकने की चर्चा चल रही है जिससे डॉलर पर दबाव बढ़ रहा है और सोने की मांग बढ़ रही है. अनिश्चितता की स्थिति में हमेशा से ही लोग सोने में निवेश को ज़्यादा फायदेमंद समझते हैं.
रिलायंस सिक्योरिटीज़ के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा,"सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर चली गई हैं. इस पूरे वर्ष अमेरिकी केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिज़र्व के बैंक दरों में कटौती करने की उम्मीद जताई जाती रही जिससे सोने की कीमतों में उछाल आया है."
बढ़ती रह सकती है सोने की कीमत
इस बीच आईसीआईसीआई बैंक के इकोनॉमिक रिसर्च ग्रुप की एक रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि भारत में सोने की कीमत बढ़ती रहेगी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल सोने की कीमत 33 प्रतिशत ऊपर चली गई है. बैंक का अनुमान है कि इस साल कीमत 99,500 रुपये से 1 लाख 10 हज़ार रुपये के बीच बनी रहेगी. अगले वर्ष 2026 की पहली छमाही में सोने की कीमत 1.25 लाख रुपये तक हो जा सकती है.
रिपोर्ट में साथ ही कहा गया है कि "अगर जियो-पॉलिटिकल तनाव बढ़ते हैं, तो सोने की कीमत इससे भी ऊपर जा सकती है."
ये भी पढ़ें-: छात्रों की पढ़ाई पर GST का 'डबल अटैक', कॉपी सस्ती, लेकिन कागज महंगा होने से बढ़ी परेशानी!