Shriganganagar News: राजस्थान में अपराधियों की धरपकड़ तेज हो गई पुलिस अभियान चलाकर अपराध को लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. इसी बीच श्रीगंगानगर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है. श्रीगंगानगर की जिला विशेष पुलिस ने गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े एक बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है. यह बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि विशेष पुलिस टीम के प्रभारी रामविलास बिश्नोई के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. जिला विशेष पुलिस टीम के प्रभारी रामविलास बिश्नोई ने बताया कि कार्रवाई सूरतगढ़ अबोहर बाईपास पर गाँव ठाकरावाली के नजदीक की गयी.

आरोपी के पास जब्त अवैध हथियार
पुलिस को देख भागने लगा आरोपी
उन्होंने बताया कि आरोपी युवक किसी का इन्तजार कर रहा था और जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखकर यह बदमाश भागने लगा. ऐसे में पुलिस ने पीछा कर इस युवक को पकड़ लिया. भागते समय युवक चोटिल भी हो गया.
पकडे गए बदमाश के पास छह पिस्तौल और 84 राउंड भी बरामद हुए हैं. प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसके पास यह हथियार अनिल पंडित और योगेश स्वामी के कहने पर भिजवाए गए हैं.
बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था बदमाश
जिला विशेष पुलिस टीम के प्रभारी रामविलास बिश्नोई ने बताया कि यह संभावना है कि इन हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही हो. आरोपी युवक ने गोल्डी बराड़ गैंग के लिए काम करना स्वीकार किया है. फिलहाल इस बदमाश से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi: कौन है करणी सेना अध्यक्ष की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला रोहित गोदारा?
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.