विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2023

राज्यपाल कलराज मिश्र कल आएंगे बांसवाड़ा, गोविंद गुरु विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का करेंगे लोकार्पण

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मंगलवार को बांसवाड़ा में एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में संविधान पार्क, संविधान स्तम्भ का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार का लोकार्पण, गोविंद गुरु की प्रतिमा का अनावरण और नए अकादमिक भवन के शिलान्यास भी करेंगे.

राज्यपाल कलराज मिश्र कल आएंगे बांसवाड़ा, गोविंद गुरु विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का करेंगे लोकार्पण
संविधान पार्क, बांसवाड़ा
बांसवाड़ा:

राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा आएंगे. इस दौरान वे गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (Govind Guru Tribal University, Banswara) के बडवी कैम्पस स्थित संविधान उद्यान, संविधान स्तम्भ का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार का लोकार्पण, गोविंद गुरु की प्रतिमा का अनावरण और नए अकादमिक भवन के शिलान्यास भी करेंगे.

दोपहर 1 बजे पहुंचेंगे राज्यपाल

एक दिवसीय दौरे पर बांसवारा पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र दोपहर एक बजे विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और करीब 2 घंटे तक यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, टी ए डी राज्य मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया और सांसद कनक मल कटारा विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होंगे.

पार्क में उकेरे गए हैं ऐतिहासिक प्रसंगों के कलात्मक चित्र

कुलपति प्रो.केशव सिंह ठाकुर ने बताया कि इस संविधान पार्क में देश की आज़ादी से लेकर संविधान निर्माण की गाथा और पीतल वाले भाग में संविधान में उल्लेखित मूल अधिकार, नागरिकों के कर्तव्य,नीति निर्देशक तत्त्व, सबसे ऊपर तीन मूर्तियों के हाथों पर संविधान की पुस्तक, ऐतिहासिक प्रसंगों के कलात्मक ढंग से चित्र बनाए गए हैं.

पं. नेहरू, अम्बेडकर और गोविंद गुरु की प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण 

इसके साथ ही इस पार्क में पं.जवाहरलाल नेहरू, बाबा साहेब अम्बेडकर, गोविंद गुरु की प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा. इस कार्यक्रम के बाद राज्यपाल मिश्र गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में संविधान पार्क, नए अकादमिक भवन के शिलान्यास करेंगे.

ये भी पढ़ना है- बांसवाड़ा में विधानसभा चुनाव के लिए 650 संवेदनशील बूथों पर तैनात होंगे CAPF के सशस्त्र जवान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close