विज्ञापन

Rajasthan: क्रिमिनल को पकड़ने के लिए AI की मदद ले पुलिस, राज्यपाल मिश्र ने रिसर्च पर दिया जोर

राज्यपाल मिश्र ने जोधपुर स्थित सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा और आपराधिक न्याय विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय को भारत और विदेशों में अपराध विज्ञान शिक्षण में नवाचार का एक प्रमुख केंद्र भी बनना चाहिए.

Rajasthan: क्रिमिनल को पकड़ने के लिए AI की मदद ले पुलिस, राज्यपाल मिश्र ने रिसर्च पर दिया जोर
राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र.

Rajasthan News: राजस्थान के राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने सोमवार को कहा कि सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा और आपराधिक न्याय विश्वविद्यालय (SVPNPA) को क्राइम रिसर्च के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करना चाहिए. उन्होंने विश्वविद्यालय से एक 'थिंक-टैंक' के रूप में काम करने और अपराध विज्ञान तथा प्रभावी पुलिस शिक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट शोध के लिए काम करने का आह्वान किया.

'सेंटर ऑफ इनोवेशन इन क्रिमिनोलॉजी बनना'

राज्यपाल मिश्र ने जोधपुर स्थित सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा और आपराधिक न्याय विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, 'इस विश्वविद्यालय को भारत और विदेशों में अपराध विज्ञान शिक्षण में नवाचार का एक प्रमुख केंद्र भी बनना चाहिए. शिक्षा का व्यक्ति और समाज के विकास से बहुत गहरा संबंध है. हमें शिक्षा की सर्वोत्तम संरचना और आदर्श मूल्यों को आगे बढ़ाना है. भारत सदियों से विश्व गुरू रहा है और संसार को ज्ञान की रोशनी से रोशन किया है. नालन्दा और तक्षशिला इसका जीता जागता उदाहरण है. इस विश्वविद्यालय का नाम लौह पुरुष सरदार पटेल के नाम पर रखा गया है.'

'पीएम मोदी के संकल्प में योगदान देना चाहिए'

राज्यपाल ने आगे कहा, 'सरदार पटेल ने रियासतों का एकीकरण किया और छोटी-बड़ी रियासतों को मिलाकर एक अखंड राष्ट्र बनाया. सरदार पटेल ने देश में एक मजबूत पुलिस व्यवस्था स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह विश्वविद्यालय उनके दिखाए आदर्श मार्ग पर चलते हुए भारत को एक मजबूत पुलिस व्यवस्था देने के लिए कर्मी एवं अधिकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ समय के अनुरूप पुलिसिंग की उत्कृष्ट शिक्षा भी प्रदान करेगा. इस विश्वविद्यालय के छात्रों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने में योगदान देना चाहिए.'

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में मूसलाधार बारिश से राहत की उम्मीद कम, मौसम विभाग ने इन 20 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
राजस्थान में दोबारा जारी होगी शिक्षकों के तबादले की सूची, मंत्री जोगाराम पटेल ने बताई बड़ी बात 
Rajasthan: क्रिमिनल को पकड़ने के लिए AI की मदद ले पुलिस, राज्यपाल मिश्र ने रिसर्च पर दिया जोर
Jaipur Jaigarh Fort rench aerial show Roseau spectators enthralled
Next Article
जयगढ़ फोर्ट में फ्रांसीसी एरियल शो 'रोज़ेओ' ने बिखेरा जादू, दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
Close