Rajasthan News: सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. इसी क्रम में राजस्थान में कांग्रेस एक्टिव मोड में आ गई है. 25 फरवरी को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा धौलपुर पहुंच रही है. इस यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा धौलपुर के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर जुबानी हमला बोला है. सूबे की भाजपा सरकार को बुनियादी मुद्दों में विफल बताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर जमकर निशान साधा है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा 25 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा धौलपुर में पहुंचेगी. यात्रा के दौरान फ्लैग सेरिमनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में पांच मुद्दों को साथ लेकर चल रही है. बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, मजदूर समेत आमजन की समस्याओं को उठा रहे हैं. लोगों का फीडबैक मिल रहा है कि 5 साल में कांग्रेस सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है.
डोटासरा ने भाजपा पर बोला हमला
डोटासरा ने कहा कि 'प्रदेश में भाजपा सरकार को बने हुए 60 दिन से अधिक हो गए, लेकिन अभी तक उनकी कोई भी कार्य योजना नहीं बनी है. कांग्रेस की योजनाओं को बंद किया जा रहा है. भाजपा पार्टी के पास कोई विजन नहीं है. उन्होंने कहा हाल ही में भजनलाल सरकार ने बजट पेश किया था, लेकिन कांग्रेस सरकार के बजट की पुनरावृत्ति की है. बजट के अंदर भाजपा सरकार का कुछ भी विजन नहीं है. युवाओं को रोजगार देना, महंगाई को कम करना, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ किसी भी प्रकार का मुद्दा बजट में नहीं लिया है.' इसके अलावा अपराध पर कंट्रोल कैसे किया जाएगा, इस पर भी सरकार ने कोई काम नहीं किया है.
'प्रदेश में बढ़ रहा अपराध'
साथ ही उन्होंने कहा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के तमाम नेता राजस्थान प्रदेश में पेपर लीक और अन्य मामलों को उजागर करते थे. लेकिन हाल ही में बीकानेर के अंदर कक्षा 8वीं की बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है. इसके अलावा जयपुर में दिनदहाड़े घटनाएं हो रही है. जयपुर एसएमएस अस्पताल में एक व्यक्ति की गलत खून चढ़ाने से मौत हो गई. राजस्थान प्रदेश में आए दिन अपराध बढ़ रहा है और महिलाओं की इज्जत लूटी जा रही है. आईएएस अधिकारी तक करप्शन में पकड़े जा रहे हैं.'
महेंद्रजीत मालवीय पर बोल डोटासरा
मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा 'बांसवाड़ा के अंदर महेंद्रजीत मालवीया का कोई नाम लेने वाला नहीं है. महेंद्रजीत मालवीया का नाम कांग्रेस की वजह से हुआ था और यहीं से इज्जत मिली थी. कांग्रेस द्वारा एमपी, विधायक और उनके परिवार को जिला प्रमुख बनाया है. उन्होंने कहा महेंद्रजीत मालवीया ने कांग्रेस को मां कहा था और अब गद्दारी की है. महेंद्रजीत मालवीय अब आया राम और गयाराम है.'
सीएम खुद बोल रहे हैं मेरी नहीं चलती: डोटसरा
गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 'राजस्थान प्रदेश की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है. सीएम खुद कह रहे है कि मेरी नहीं चल रही और मंत्री भी यही बोल रहे. आईएएस और आईपीएस की लिस्ट जारी होने के बाद 24 घंटे में ही बदल दी जाती है. उन्होंने कहा बीजेपी और आरएसएस के लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा है.'
'मंत्रियों को 40 मिनट तक धूप में किया खड़ा'
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा 'हाल ही में देश के गृहमंत्री अमित शाह का दौरा हुआ था. राजस्थान के मंत्रियों को 40 मिनट तक धूप में खड़ा किया गया था.'
भाजपा की सरकार का नहीं पता मुंह और पूंछ किधर
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 'राजस्थान प्रदेश की भाजपा सरकार का नहीं पता मुंह और पूंछ किधर है. विधानसभा चुनाव के बाद लोग परेशान हो चुके हैं. राजस्थान प्रदेश के लोगों ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मन बनाया है. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में अच्छे बहुमत के साथ जीतकर जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष ने इंडिया एलाइंस गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है.'
'विधानसभा चुनाव में पीएम ने किया दुष्प्रचार'
प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा 'हाल ही में राजस्थान प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री ने प्रचार मंत्री बनकर दुष्प्रचार किया था. तरह-तरह के अनर्गल आरोप लगाए गए. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बताना चाहिए बजट में क्या विजन रहा है. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही. पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं हो रहे. किसी भी प्रकार का वेट कम नहीं किया है. इसके अलावा भरतपुर धौलपुर समेत किसी भी जिले के लिए कोई घोषणा नहीं की है. भाजपा के नेताओं को झूठ बोलने की ट्रेनिंग मिली हुई है.'
ये भी पढ़ें- बीकानेर को मिली पहली NIEIT सेंटर की सौगात, कौशल को तकनीक से जोड़ युवाओं को बनाया जाएगा हुनरमंद