Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा उपचुनावों में मिली हार के बाद सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. सोमवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने एक दिवसीय लक्ष्मणगढ़ दौरे के दौरान राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार और उनके मंत्रियों पर जोरदार हमला बोला. डोटासरा ने साफ तौर पर कहा कि हाल ही में हुए चुनावों में मिली हार के बाद सरकार में बौखलाहट है, और इसी बौखलाहट के चलते सरकार के मंत्री उनके खिलाफ मनगढ़ंत बयान देते रहते हैं.
'बदले की भावना से काम कर रही सरकार'
पत्रकारों से बातचीत के दौरान डोटासरा ने सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया का नाम लेते हुए एक उदाहरण पेश किया, जिसे उन्होंने सरकार की द्वेषपूर्ण कार्यशैली का प्रमाण बताया. डोटासरा ने कहा, 'जो अध्यापक महरिया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, उन्हें ही रातोंरात जैसलमेर में नौकरी करने भेज दिया गया. यह दिखाता है कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.'
मदन दिलावर को बताया 'सेल्फ स्टार्ट मंत्री'
डोटासरा ने राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर तीखा तंज कसते हुए उन्हें 'सेल्फ स्टार्ट मंत्री' बताया. यह तंज उन्होंने दिलावर के लगातार आक्रामक बयानों के संदर्भ में किया. डोटासरा ने कहा कि दिलावर बिना किसी कारण या निर्देश के खुद ही बयानबाजी शुरू कर देते हैं.
कार्यकर्ताओं को दिया अहम निर्देश
लक्ष्मणगढ़ दौरे के दौरान डोटासरा ने सिर्फ सरकार पर हमला ही नहीं किया, बल्कि पार्टी के आंतरिक मामलों पर भी ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने लक्ष्मणगढ़ और नेछवा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक का मुख्य एजेंडा एसआईआर (SAR - Special Action Report) को लेकर था. उन्होंने पार्टी के बीएलए (Booth Level Agents) को पूरी सजगता और मेहनत के साथ एसआईआर का काम करने को कहा. डोटासरा ने विशेष रूप से कार्यकर्ताओं को 'स्विफ्टग वोटों' (Switching Votes - एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने वाले वोट) पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, जो आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
ये भी पढ़ें:- सीएम भजनलाल शर्मा का 'मिशन पाली', 3 विधानसभा, 2 बड़े धार्मिक कार्यक्रम... जानिए आज क्या होगा?
LIVE TV देखें