विज्ञापन

सरकार के भर्ती कैलेंडर पर डोटासरा का बयान, कहा- शिक्षकों की समस्या पर संज्ञान नहीं... केवल अपने फायदे का काम

डोटासरा ने कहा भर्तियों का कैलेंडर केवल राजस्थान सरकार अपने फायदे के लिए कर रही है. इसमें चार ऐसी भर्तियां है जिसमें 5000 से ज्यादा पद है. जबकि 23 ऐसी भर्तियां है जो हजार के भी नीचे की है.

सरकार के भर्ती कैलेंडर पर डोटासरा का बयान, कहा- शिक्षकों की समस्या पर संज्ञान नहीं... केवल अपने फायदे का काम
गोविंद सिंह डोटासरा

Rajasthan Politics: राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा साल 2026 में 1 लाख से ज्यादा भर्ती का कैलेंडर जारी किया गया है. जो की एक प्रस्तावित भर्तियां है. इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्या पर संज्ञान नहीं ले रही है. और सार्वजनिक शिक्षा को खत्म करने की कोशिश कर रही है. यह भर्तियों का कैलेंडर केवल सरकार अपने फायदे के लिए कर रही है. डोटासरा ने कहा कि चार ऐसी भर्तियां है जिसमें 5000 से ज्यादा पद है. जबकि 23 ऐसी भर्तियां है जो हजार के भी नीचे की है. 

उन्होंने सरकार से कहा, आप आरोप लगा रहे हैं कि ये भर्तियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा करके की जा रही हैं. यानी सरकार केवल पर्ची के आधार पर काम कर रही है.

सरकार इन भर्तियों को रद्द करें

डोटासरा ने कहा कि सरकार सार्वजनिक शिक्षा को खत्म करने की कोशिश कर रही है और आदर्श विद्या मंदिर को बढ़ावा दे रही है. सरकार इन भर्तियों को रद्द करें और सार्वजनिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए काम करें. सरकार शिक्षकों की समस्याओं का संज्ञान नहीं ले रही है और बच्चों के भविष्य का संज्ञान नहीं ले रही है. सरकार केवल और केवल अपने फायदे के लिए काम कर रही है जिसका जनता इसका विरोध करेगी. सरकार ने जो भर्ती कैलेंडर जारी किया है, उसमें कई समस्याएं हैं.

सरकार को शिक्षा मंत्री को हटाना चाहिए

डोटासरा ने कहा कि सरकार के मंत्री और अधिकारी भ्रष्टाचार में शामिल हैं और वे अपने फायदे के लिए काम कर रहे हैं. डोटासरा ने मांग करते हुए कहा कि सरकार को शिक्षा मंत्री को हटाना चाहिए और इस मामले में जांच करानी चाहिए. डोटासरा बोले कि वे इस मामले को उच्च न्यायालय में ले जाएंगे और चुनाव आयोग से भी शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करें और शिक्षकों के साथ न्याय करें.

यह भी पढ़ेंः पेपर लीक पर रोत ने BJP-कांग्रेस को लपेटा, कहा- जांच में सामने आए नेताओं के नाम फिर कार्रवाई ठंडे बस्ते में क्यों?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close