
Rajasthan News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने रविवार को जयपुर के मानसरोवर में महारैली के सहारे बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया है. यह महारैली एसआई भर्ती 2021 (SI Bharti 2021) को रद्द करने और आरपीएससी (RPSC) भंग करके पुनर्गठन की मांग को लेकर थी.युवा आक्रोश महारैली में राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में आरएलपी कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से गहलोत सरकार के समय राजस्थान के सियासी संकट का जिक्र किया.
गुर्जर और जाट भाई हैं- बेनीवाल
नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसआई भर्ती 2021 को लेकर महारैली में कहा कि अगर मुझे सत्ता में आना होता तो गहलोत मेरे पीछे भाग रहे थे. वह कह रहे थे कि 3 विधायक हमें दे दो तो मैंने ये कहा था कि मैं तीन विधायक दे दूंगा, अगर सचिन पायलट को सीएम बना दे, क्योंकि गुर्जर भी तेजाजी की जय बोलते हैं और जाट भी, हम भाई हैं.
'गर्वनर को एक चिट्टी भेजनी है और रद्द हो जाएगा'
उन्होंने आगे कहा कि आज हम यह मांग कर रहे हैं कि जब मंत्री एमएलए गिरफ्तार हो सकते हैं, जेल जा सकते हैं तो क्या आरपीएससी रद्द नहीं हो सकती. भजनलाल जी को गवर्नर को एक चिट्ठी भेजनी है और वह रद्द हो जाएगा. यूपीएससी (UPSC) की तर्ज पर आरपीएससी को पुनर्गठन होगा. सरकार बजट में घोषणा करती है कि इतने पद भरे जाएंगे, पर वह पद किसमें होंगे, यह नहीं पता चलता.
संविदाकर्मियों की नियमित करने की मांग
राजस्थान में लाखों संविदाकर्मी 15 साल से काम कर रहे हैं. हमारी मांग है कि उन सभी को नियमित किया जाए. आज का यह आंदोलन 1857 की क्रांति से भी बढ़कर है. इस आंदोलन को देश याद रखेगा. जब 45 डिग्री तापमान में भी राजस्थान के किसान का बेटा यहां आया. नौजवानों की मांग को रखने के लिए यहां आया.

बता दें कि हनुमान बेनीवाल की जयपुर में एसआई भर्ती 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर यह महारैली ऐसे समय में हुई है, जब कल हाईकोर्ट में एसआई भर्ती पर सुनवाई होनी है. इस महारैली के जरिए हनुमान बेनीवाल ने दबाव बनाने की कोशिश की है. पिछले एक महीने से वे लगातार आंदोलन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
हनुमान बेनीवाल को किरोड़ी लाल मीणा का साथ या 'सियासत, धरना स्थल पर पहुंचकर दिया युवाओं को समर्थन