Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसान का विरोध प्रदर्शन अभी शांत नहीं हुआ है. किसानों ने 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट में महापंचायत का ऐलान किया था. इससे पहले जिला प्रशासन अब किसानों को मनाने में जुट गया है. इसी बीच जिला प्रशासन ने माहौल को शांत करने के लिए पहल की है. प्रशासन ने किसान नेताओं को वार्ता के लिए सोमवार को न्योता भेजा है और किसान नेताओं के साथ वार्ता का समय शाम 6 बजे निर्धारित किया गया है.
लंबे समय से फैक्ट्री का विरोध
दरअसल, हनुमानगढ़ के टिब्बी में लंबे समय से किसान एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध कर रहे हैं. बीते बुधवार (10 दिसंबर) को किसानों ने एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर आगे की रणनीति पर बात करने के लिए महापंचायत बुलाई गई थी. इसके बाद किसानों ने जब फैक्ट्री की ओर कूच किया तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की. जिस पर भीड़ उग्र हो गई और एथेनॉल फैक्ट्री में जमकर तोड़फोड़ व आगजनी की है.
17 दिसंबर को किसानों की महापंचायत
फैक्ट्री में आगजनी के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस घटना के बाद किसानों में नाराज़गी बढ़ गई है. अब तो किसानों ने 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत बुलाई है, जिसके लिए किसान नेता घर-घर लोगों से महापंचायत में आने की अपील कर रहे थे इसी बीच जिला प्रशासन ने माहौल को शांत करने के लिए पहल की है. प्रशासन ने किसान नेताओं को वार्ता के लिए न्यौता भेजा है.
शाम 6 बजे कलेक्ट्रेट पर होगी बैठक
जानकारी के मुताबिक, आज शाम 6 बजे जिला कलेक्ट्रेट में यह बैठक होगी. प्रशासन का कहना है कि वार्ता के जरिए सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे. किसान नेताओं ने भी इस बैठक में शामिल होने की सहमति दे दी है. बता दें कि किसानों की मांग है कि आगजनी की घटना की निष्पक्ष जांच हो और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए. प्रशासन चाहता है कि महापंचायत से पहले बातचीत कर समाधान निकाला जाए.
यह भी पढ़ें-
हनुमानगढ़: फैक्ट्री की दीवार तोड़ी, गाड़ियों को फूंका... विधायक चोटिल; क्यों उग्र हुए किसान
हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्टरी विरोध में 40 लोग हिरासत में 100 पर FIR, क्षेत्र में तनाव बरकरार