विज्ञापन

BJP संगठन के नियमों में बड़ा बदलाव, मंडल अध्यक्ष के लिए 35 से 45 की उम्र जरूरी

राजस्थान के सभी जिलों में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक चुनाव 2024 की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश की बीजेपी द्वारा बनाए गये नियमों में मंडल अध्यक्ष की आयु को 35 वर्ष से 45 तक तय किया गया है.

BJP संगठन के नियमों में बड़ा बदलाव, मंडल अध्यक्ष के लिए 35 से 45 की उम्र जरूरी
भारतीय जनता पार्टी की कार्यशाला.

Bharatiya Janata Party News: राजस्थान के सभी जिलों में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक चुनाव 2024 की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी द्वारा बनाए गये नियमों में मंडल अध्यक्ष की आयु को 35 वर्ष से 45 तक तय किया गया है. इसके साथ ही जिलाध्यक्ष के लिए 45 से 60 वर्ष तक कि आयु तय की है. ऐसे में पिछले कई समय से मंडल बनने की रेस में लगे कई पदाधिकारी अब नए नियम लागू होने के बाद अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष की रेस से बाहर होते दिखाई दे रहे हैं. 

ऐसी स्थिति में संगठन के अंदर लंबे समय से काम कर रहे कार्यकर्ताओं में निराशा साफ तौर पर नजर आ रही है. संगठन की और से प्रदेश के सभी जिलों में आज संगठन पर्व जिला कार्यशाला आयोजित हुई थी. जिसमें जिला संगठनात्मक चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों ने कार्यशाला ली थी.

5 दिसम्बर तक बनेगा बूथ अध्यक्ष 

इस कार्यशाला में 01 दिसम्बर से 05 दिसम्बर के मध्य बूथ अध्यक्ष और बूथ कमेटी को सर्व सहमति से बनाने का लक्ष्य दिया गया. इसके पश्चात 06 दिसम्बर से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रतिनिधि का चयन करने के लिए मंडल पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई.

वहीं 16 दिसम्बर से 30 दिसम्बर के मध्य जिला निर्वाचन अधिकारी/सहअधिकारी क्लस्टर पर्यवेक्षक अपने-अपने जिलों में जिलाध्यक्ष के नाम पर वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेताओं से विचार विमर्श करने के पश्चात जिले के चुनाव की प्रकिया आरंभ करने के लिए निर्देशित किया है. जिसमें प्रदेश चुनाव प्रभारी की अनुमति से ही प्रदेश के समस्त जिलों में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष की नियुक्तियां होगी.

यह भी पढ़ें - 

जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स में बोले गौतम अदाणी, 'बड़ी सफलता के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है'

राजस्थान में नए धर्मांतरण कानून के प्रस्ताव को मंजूरी, लव जिहाद और कन्वर्जन पर मिलेगी कठोर सजा, कैबिनेट में फैसला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close