Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर विधायक हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने मनरेगा (MNREGA) योजना में किए जा रहे बदलावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा का मॉडल केवल 'प्रचार' तक सीमित है, जबकि हकीकत में यह गांवों के विकास की नींव को समाप्त करने जैसा है.
'बाड़मेर में 70 से घटकर 45 दिन रह गया काम'
हरीश चौधरी ने आंकड़ों के साथ सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा 125 दिन के रोजगार का दावा तो करती है, लेकिन असलियत इससे कोसों दूर है. उन्होंने बाड़मेर का उदाहरण देते हुए बताया कि पहले एक मजदूर को औसतन 70 दिन का रोजगार मिलता था. अब यह घटकर 45 दिन से भी कम रह गया है. सरकार की नीतियां पंचायती राज और सहकारी समितियों को खत्म करने वाली हैं.
'राम का नाम लेकर राजनीति कर रही भाजपा'
हरीश चौधरी ने भाजपा के हिंदुत्व कार्ड पर पलटवार करते हुए कहा, 'भाजपा भावनात्मक तौर पर राम जी का नाम लेकर राजनीति कर रही है, लेकिन इससे बड़ा राम का अपमान क्या होगा कि उनके नाम पर गांवों को खत्म किया जा रहा है और मजदूर का हक छीना जा रहा है.' उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि आस्था की आड़ में गरीबों का निवाला छीन लिया जाए.
आर्थिक मॉडल पर सवाल
पूर्व मंत्री ने केंद्र सरकार की योजनाओं के शेयर (साठ-चालीस और नब्बे-दस का अनुपात) पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राज्य का आर्थिक हिस्सा बढ़ने के बावजूद जमीनी स्तर पर योजनाओं का हश्र बुरा है और विकास पर चारों तरफ से प्रहार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान वालों के लिए Good News, FIR के लिए थानों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर; खुद ही हो जाएगा मुकदमा