Rajasthan News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि (Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary) पर आज देशभर के लोग उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान को याद कर रहे हैं. ऐसे में राजस्थान (Rajasthan) की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने भी 'एक्स' पर एक पोस्ट किया है, जो इस समय वायरल हो रहा है.
'वे सदैव अटल रहेंगे'
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की एक तस्वीर शेयर करते हुए राजे ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'वे कल भी अटल थे, वे आज भी अटल हैं, वे सदैव अटल रहेंगे! राष्ट्रवाद के प्रणेता, सुशासन के संवाहक एवं विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले जन नेता ‘भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.'
वे कल भी अटल थे,
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 16, 2024
वे आज भी अटल हैं,
वे सदैव अटल रहेंगे!
राष्ट्रवाद के प्रणेता, सुशासन के संवाहक एवं विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले जन नेता ‘भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। #AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/GDNwIXbxgF
उनके विचार हमारे प्रेरणा स्तंभ
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कविता के जरिए अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए 'एक्स' पर लिखा, 'कुछ कांटों से सज्जित जीवन, प्रखर प्यार से वंचित यौवन, नीरवता से मुखरित मधुबन, परहित अर्पित अपना तन-मन, जीवन को शत-शत आहुति में, जलना होगा, गलना होगा, कदम मिलाकर चलना होगा. प्रखर राजनेता, कुशल वक्ता, हमारे प्रेरणा स्रोत, भारत रत्न से सम्मानित, पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. आदर्श,नीति और व्यवहार के शिखर पर रहते हुए उनका सारा जीवन राष्ट्रहित में समर्पित रहा. उनका अटल व्यक्तित्व और विचार हमेशा हमारे प्रेरणा स्तंभ रहेंगे.'
कुछ कांटों से सज्जित जीवन,
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 16, 2024
प्रखर प्यार से वंचित यौवन,
नीरवता से मुखरित मधुबन,
परहित अर्पित अपना तन-मन,
जीवन को शत-शत आहुति में,
जलना होगा, गलना होगा,
कदम मिलाकर चलना होगा...
प्रखर राजनेता, कुशल वक्ता, हमारे प्रेरणा स्रोत, भारत रत्न से सम्मानित, पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय… pic.twitter.com/UxRft9mGAR
'आपका जीवन लोकतंत्र के लिए आदर्श'
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने एक्स पर लिखा, 'लोकप्रिय जननेता, प्रखर राष्ट्रभक्त, ओजस्वी वक्ता, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणा-पुंज, पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपका शुचितापूर्ण राजनीतिक एवं सार्वजनिक जीवन लोकतंत्र के लिए सदैव आदर्श रहेगा.'
लोकप्रिय जननेता, प्रखर राष्ट्रभक्त, ओजस्वी वक्ता, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणा-पुंज, पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
— Diya Kumari (@KumariDiya) August 16, 2024
आपका शुचितापूर्ण राजनीतिक एवं सार्वजनिक जीवन लोकतंत्र के लिए सदैव आदर्श रहेगा।… pic.twitter.com/oPpQ77FqyT
'दुनिया में भारत की शक्ति दिखाई'
राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक्स पर लिखा, 'राष्ट्रपुरुष, आसुकवि, भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटलबिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उन्होंने देश के विकास में अनेक योजनाएं दी, अर्थिक प्रतिबंधों की परवाह किए बिना, पोकरण में परमाणु विस्फोट कर, दुनिया में भारत की शक्ति दिखाई.'
राष्ट्रपुरुष, आसुकवि,भारतरत्न,पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटलबिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.उन्होंने देश के विकास में अनेक योजनाएं दी,अर्थिक प्रतिबंधों की परवाह किए बिना,पोकरण में परमाणु विस्फोट कर, दुनियाँ में भारत की शक्ति दिखाई.
— Madan Rathore (@madanrrathore) August 16, 2024
'उनके लिए भारत राष्ट्र एक जीवंत संपदा थी'
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक्स पर लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक नमन. एक सुधी राजनीतिज्ञ, ओजस्वी कवि और रचनाकार के रूप में अटल जी ने जीवन के विविध क्षेत्रों में अपना योगदान दिया. उनके लिए भारत राष्ट्र एक जीवंत संपदा थी. वे कहते थे कि भारत जमीन का टुकड़ा नहीं है, बल्कि एक जीता-जागता राष्ट्र पुरुष है. देश और समाज के लिए उनका समर्पण हमारे लिए सदैव प्रेरक रहेगा.
पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक नमन। एक सुधी राजनीतिज्ञ, ओजस्वी कवि और रचनाकार के रूप में अटल जी ने जीवन के विविध क्षेत्रों में अपना योगदान दिया। उनके लिए भारत राष्ट्र एक जीवंत संपदा थी। वे कहते थे कि भारत जमीन का टुकड़ा…
— Om Birla (@ombirlakota) August 16, 2024
ये भी पढ़ें:- 2036 ओलंपिक की बड़ी तैयारी, 10 साल उम्र तक के हजारों बच्चों को ट्रेनिंग देगी राजस्थान सरकार