Heart Attack case in Rajasthan: देश और प्रदेश में हार्ट अटैक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कोरोना काल के बाद से हार्ट अटैक के मामलों में वृद्धि देखी गई है. आज कल हार्ट अटैक से युवा वर्ग के लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान के कोटा शहर से सामने आया है. जहां बाइक सवार एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
जी हां, यह खबर को पढ़कर आप भी सकते में आ सकते हैं. आपने कहीं डांस करते-करते हार्ट अटैक की खबरें देखी या पढ़ी होंगी, तो कई बार एक्सरसाइज के वक्त दिल का दौरा पढ़ने से मौत के मामले देखे होंगे. मगर इस बार खबर आपको थोड़ी अजीब लगेगी. दरअसल कोटा में बाइक चलाते वक्त एक शिक्षक को दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते ले जाते समय उसकी मौत हो गई. इस युवक की पहचान सौरभ सक्सेना के तौर पर हुई है.
चलती बाइक पर आया दिल का दौरा
सौरभ सक्सेना कोचिंग के लिए बाइक पर जा रहे थे. इसी दौरान ही चलती बाइक में उनको दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने अपनी बाइक को साइड में खड़ा कर एक सुरक्षित स्थान पर बैठ गए. जहां लोगों ने देखा तो उनको तुरंत अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया. कोटा के महावीर नगर थर्ड क्षेत्र में रहने वाले सौरभ सक्सेना लैंडमार्क सिटी क्षेत्र में निजी कोचिंग में फिजिक्स के टीचर थे.
जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया
जिन लोगों ने भी चलती बाइक पर सौरभ को हार्ट अटैक आने और बाद में उनकी मौत हो जाने की खबर सुनी उसके बाद से शहर के लोग स्तब्ध हैं. कोरोना काल के बाद इस तरह की घटनाएं आम होने लगी है. कभी बस ड्राइवर को अटैक आता है. कभी डांस करते हुए व्यक्ति गश्त खाकर गिर जाता है. और उसकी मौत हो जाती है.
ठंड में अटैक का ज्यादा खतरा
ठंड के मौसम में हार्ट अटैक के मामले ज्यादा आते है. डॉ. दिलीप विजय के मीडिया से बातचीत में कहा कि सर्दी में हार्मोन लेवल बढ़ जाता है. खून गाढ़ा हो जाता हैं. जिसकी वजह से बीपी बढ़ने की परेशानी होती है. ब्लड प्रेशर बढ़ने और दिल की धमनियां सिकुड़ने की वजह से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. सर्दी में ज्यादा एक्सरसाइज नही करने की भी डॉक्टर सलाह दे रहे हैं.