विज्ञापन

राजस्‍थान में बारिश के साथ घने कोहरे का अलर्ट, माउंट आबू में पारा शून्य

घने कोहरे के कारण दिन और ठंडे हो सकते हैं. राजस्थान के कई जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है.

राजस्‍थान में बारिश के साथ घने कोहरे का अलर्ट, माउंट आबू में पारा शून्य
राजस्थान में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. (IANS)

राजस्थान में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी है. माउंट आबू में पारा शून्य डिग्री पर पहुंचा. इसके साथ ही राजस्थान के कई संभागों में बारिश का भी अलर्ट है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ के प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बरसात भी हुई. कुछ जगहों पर आज भी मावठ हो सकती है.

घने कोहरे का अलर्ट 

वहीं इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इन कोहरा प्रभावित क्षेत्रों में विजिबिलिटी शून्य रह सकती है. विभाग के मुताबिक अलवर, दौसा, डीग, धौलपुर, भरतपुर, जयपुर, झुंझनू, करौली, खैरथल तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना कुचामन, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हर दिन मौसम उतार चढ़ाव बना है 

प्रदेश में हर दिन मौसम में उतार चढ़ाव बना हुआ है. प्रदेश में जैसलमेर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री रहा. इसके अलावा बीकानेर में 7.8, अजमेर में 9.9, अलवर में 10 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में ठंड और गलन बढ़ी है.

मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की  

मौसम विभाग ने कोहरा प्रभावित क्षेत्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है. वाहनों को 30 किमी प्रतिघंटा या उससे कम गति पर वाहन चलाने की सलाह है. साथ ही कोहरे के कारण उसमें मौजूद प्रदूषक तत्वों से सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. इसलिए बाहर निकलते समय मास्क पहने या मुंह को कपड़े से ढक लें.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में गृह क्षेत्रों में पोस्टेड कर्मचारियों के होंगे तबादले, चुनाव आयोग का बड़ा निर्देश; डेडलाइन बताई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close