पाली में रेलवे ट्रैक पर पानी भरने की वजह से पाली जाने वाली ट्रेनें रद्द हो गईं.
Railway: भारी बारिश की वजह से जोधपुर में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया. सोमवार (5 अगस्त) सुबह से जोधपुर होकर पाली से गुजरने वाली गुजरात, महाराष्ट्र, बैंगलुरू और अजमेर जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया. पाली से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया गया. अब रेलवे विभाग पटरियों पर भरे पानी को निकालने में लगा है .
ये ट्रेनें बंद
- जोधपुर से पाली होकर गुजरने वाली गाड़ी नंबर 12461, जोधपुर-साबरमती रेल सेवा पिछले तीन दिनों से बंद है.
- साबरमती से जोधपुर चलने वाली गाड़ी नंबर 14822, साबरमती-जोधपुर रेल भी तीन दिनों से बंद है.
- गाड़ी नंबर 14821, जोधपुर-साबरमती रेल को भी बंद किया है.
- गाड़ी नंबर 12462, साबरमती-जोधपुर रेल भी पिछले तीन दिनों से बंद है.
राजस्थान में आफत की बारिश, रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, 3 दिन से पाली आने वाली सभी ट्रेने बंद.#ndtvrajasthan #rajasthan #pali #IndianRailways pic.twitter.com/LNur8NSsd7
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) August 7, 2024
प्राम्भिक स्टेशन से आंशिक रद्द की गई ट्रेनें
- गाड़ी नंबर 15013, जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन भी पिछले तीन दिनों से रद्द है. अब ये ट्रेन जैसलमेर के स्थान पर जोधपुर से चलेगी. जैसलमेर-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग
- गाड़ी नंबर 19855, वलसाड-जोधपुर ट्रेन का मार्ग परिवर्तन किया गया. वलसाड-जोधपुर ट्रेन अब महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी से होकर संचालित की जाएगी.
- गाड़ी नंबर 16508, बेंगलुरु-जोधपुर ट्रेन के मार्ग को भी परिवर्तन किया गया है, ये ट्रेन महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी से होकर संचालित की जाएगी.
- गाड़ी नंबर 20476, पुणे-बीकानेर रेल के मार्ग को भी परिवर्तन किया गया है. महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी होकर गुजरेगी.
- गाड़ी नंबर 16533, जोधपुर-बेंगलुरु रेल के मार्ग को भी परिवर्तन किया गया है. लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना होकर संचालित की जाएगी.
- गाड़ी नंबर 19224, जम्मू तवी-गांधीनगर कैपिटल रेल भी लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना से होकर संचालित होगी.
- गाड़ी नंबर 07054, लालगढ़-काचीगुड़ा स्पेशल रेल भी अब लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना होकर संचालित होगी.
- गाड़ी नंबर 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा मेड़ता रोड-फुलेरा-अजमेर से होकर संचालित होगी.