केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 10 जनवरी को जयपुर के दौरे पर रहेंगे. अपने इस दौरे के दौरान अमित शाह राजस्थान में चयनित पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. यह पहला अवसर होगा जब किसी केंद्रीय गृह मंत्री के हाथों से राजस्थान में सीधे पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे.
जयपुर में तैयारियां जारी
प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार और पुलिस विभाग की ओर से तैयारियां जारी हैं.
कांंस्टेबल समारोह में होंगे शामिल
पुलिस विभाग के अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित कांस्टेबल इस समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही यातायात और अन्य प्रशासनिक प्रबंधों को लेकर भी विशेष तैयारी की जा रही है.
उच्च अधिकारी रहेंगे मौजूद
राज्य सरकार के मंत्री, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. अमित शाह का यह दौरा पुलिस भर्ती प्रक्रिया और कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है. कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का संदेश दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को अखबार पढ़ना जरूरी