विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2025

Sikhwal Accident: खाटूश्यामजी से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार का बीकानेर में भीषण हादसा, 5 लोगों की मौत; उछल कर बाहर आ गिरे लोग

Sri Dungargarh: इस भीषण हादसे में दूसरी कार में सवार नापासर निवासी संतोष कुमार, सुरेंद्र, जितेंद्र और लालचंद घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है.

Sikhwal Accident: खाटूश्यामजी से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार का बीकानेर में भीषण हादसा, 5 लोगों की मौत; उछल कर बाहर आ गिरे लोग
आमने-सामने की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए.

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिले श्रीडूंगरगढ़ शहर में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात सिखवाल इलाके में दो कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें मनोज जाखड़, करण, सुरेंद्र कुमार, दिनेश और मदन सारण की मौत हो गई.

उसने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कार वाहन में सवार एक-दो लोग खिड़कियों को तोड़ते हुए सड़क पर आ गिरे जिससे वे घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि शवों को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है, जबकि घायलों का उपचार किया जा रहा है.

बॉडी को बाहर निकालने के लिए गाड़ियों को काटना पड़ा

हादसे के बाद कारों में फंसी डेड बॉडी को बाहर निकालने के लिए गाड़ियों को काटना पड़ा. एक शव इतनी बुरी तरह से फंसा हुआ था कि उसे बाहर निकालने में करीब एक घंटे का समय लग गया.

4 लोगों की मौक़े पर ही मौत 

हादसे में खाटूश्यामजी से लौट रहे श्रीडूंगरगढ़ निवासी मदन सारण, अभयसिंह पुरा निवासी करण, और बिग्गा निवासी दिनेश जाखड़ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बिग्गा निवासी मनोज जाखड़ ने बीकानेर ले जाते समय दम तोड़ दिया. दूसरी कार में सवार नापासर निवासी मल्लू उर्फ महालचंद भार्गव की भी हादसे में मौत हो गई. दोनों कारें स्विफ्ट डिजायर थीं और टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोई भी सुरक्षित नहीं बच सका.

यह भी पढ़ें - मायके में बैठी नाराज पत्नी को वापस बुलाने के लिए चाचा ने दी भतीजे की 'बलि', शव को खंडहर में दफनाया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close