विज्ञापन

खाटूश्यामजी में होटल मैनेजर और कर्मचार‍ियों पर हमला, छाती और पेट में पेचकश गोदा

होटल से करीब 200 मीटर दूर पर पुल‍िस चौकी है. बदमाश करीब एक घंटे तक उत्‍पात मचाते रहे, लेक‍िन पुल‍िस नहीं पहुंची. घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई.

खाटूश्यामजी में होटल मैनेजर और कर्मचार‍ियों पर हमला, छाती और पेट में पेचकश गोदा
खाटूश्यामजी में होटल में घुसकर मारपीट की.

खाटूश्‍यामजी में मंढा चौराहे के पास मंगलवार दोपहर धारदार हथियारों से लैस करीब दो दर्जन बदमाशों ने एक होटल पर हमला कर दिया. बदमाशों ने होटल में घुसकर तोड़फोड़ की और मैनेजर सहित कर्मचारियों से मारपीट की. घटना के बाद धार्मिक नगरी में भय और तनाव का माहौल व्याप्त हो गया. थाना प्रभारी पवन चौबे ने बताया कि बोदूराम सैनी पुत्र चोथूराम निवासी मंडा मदनी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज हुआ है.

25 लोगों ने किया हमला 

रिपोर्ट में बताया गया कि 28 अक्टूबर को दोपहर करीब 2:35 बजे दो दर्जन बदमाशों ने होटल पर धावा बोल द‍िया. हमलावरों में अभिषेक स्वामी उर्फ शेखू, करण स्वामी, श्यामलाल स्वामी, ममता स्वामी निवासी खाटूश्यामजी, रामदेव स्वामी निवासी झुंझुनू, विक्रम, अजय सहित करीब 25 अन्य व्यक्ति शामिल थे.

पेट और पीठ पर धारदार हथियार से हमला किया.

पेट और पीठ पर धारदार हथियार से हमला किया.

पेट, पीठ और छाती पर किया वार 

इन लोगों ने होटल संचालक के बेटे शिवप्रसाद, चंद्रमोहन और कर्मचारी लोकेश सहित अन्य पर धारदार हथियारों, लाठियों और औजारों से हमला किया. हमले में कई लोगों को पेट, पीठ, छाती और हाथों पर गंभीर चोटें आईं. पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने करीब एक घंटे तक होटल में दहशत फैलाई और होटल पर कब्जा करने की कोशिश की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

होटल पर कब्जे को लेकर हुआ विवाद 

चन्द्रमोहन और शिवप्रसाद के पेट, पीठ, छाती और हाथ पर शीला (कोच) और पेचकश से घाव कर द‍िया. उमेश और राजू के साथ मारपीट की गई. लोकेश को थप्‍पड़ और लाठी-डंडों से पीटा. इन लोगों ने एक घंटे तक होटल में दहशत फैलाई. खाटूश्यामजी थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया क‍ि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पूरा मामला दो पक्षों का होटल पर कब्जा करने को लेकर बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: टोल प्‍लाजा पर 'रावण' ने मचाया उत्‍पात, स‍िर मुंडवाया और सलवार-सूट पहनकर छ‍िपा; पुल‍िस के हत्‍थे चढ़ा 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close