विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2024

गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री को साफा बांधने वाले महिपाल सिंह, कैसे पहुंचे थे पीएम मोदी तक, हो गए मुरीद

महिपाल सिंह ने बताया कि वह दो बार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जोधपुरी साफा बांध चुके हैं. जहां जोधपुरी साफे की कई वैराइटी के साफे वह दिल्ली ले गए थे.

गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री को साफा बांधने वाले महिपाल सिंह, कैसे पहुंचे थे पीएम मोदी तक, हो गए मुरीद
पीएम मोदी को साफा बांधने वाले महिपाल सिंह.

Rajastha Mahipal Singh: राजस्थान की आन बान और शान कहे जाने वाले जोधपुरी साफा की पहचान न सिर्फ प्रदेश या देश में है बल्कि विश्व में भी जोधपुरी साफा अपनी एक अलग पहचान रखता है. जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 26 जनवरी और 15 अगस्त के अवसर पर जोधपुरी साफा को धारण कर ध्वजारोहण करते देखे गए हैं. जोधपुर के महिपाल सिंह दो मर्तबा दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 26 जनवरी और 15 अगस्त के अवसर पर साफा भी बांध चुके हैं. महिपाल सिंह की साफा बांधने के कला के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दीवाने हैं.

देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है तो इसी बीच एनडीटीवी की टीम पहुंची जोधपुर के महिपाल सिंह के पास और उनसे कुछ रोचक बातें हुई. जोधपुर में महिपाल सिंह के सफा स्टोर पर आज भी प्रधानमंत्री को साफा बांधने के दौरान प्रकाशित हुई खबरों के कलेक्शन को लगा रखा है. जहां आने वाले ग्राहक भी उनकी इस कला को देखकर आकर्षित भी होते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

महिपाल के सफा कलेक्शन से पीएम ने चुना था साफा

एनडीटीवी की टीम से खास बातचीत करते हुए महिपाल सिंह ने बताया कि वह दो बार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जोधपुरी साफा बांध चुके हैं. जहां जोधपुरी साफे की कई वैराइटी के साफे वह दिल्ली ले गए थे. प्रधानमंत्री ने उनमें से अपनी पसंद का पचरंगी लहरिया साफा को चुना और महिपाल सिंह को बांधने को कहा. महिपाल सिंह ने अपनी इसी कला का बखूबी परिचय देते हुए प्रधानमंत्री को साफा बांधा था. जहां प्रधानमंत्री ने भी उन्हें भेंट के रूप में एक शॉल और मोमेंटो भेंट किया था. महिपाल सिंह ने अपने इस सवर्मीम पलों को साझा करते हुए बताया कि वह पल उनके जीवन के सबसे सुनहरे पलों में से एक है.

Latest and Breaking News on NDTV

महिपाल सिंह ने बताया कि जब उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साफा बांध रहे थे. उसी दौरान प्रधानमंत्री से उनकी कुछ क्षण बात हुई. उन्होंने साफा की विभिन्न वैराइटियों पर बात करते हुए साफा कला को और विस्तृत मुकाम तक पहुंचने की बात कही थी. महिपाल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री का सरल और विनम्र स्वभाव हृदय को छू लेने वाला था.

महिपाल सिंह ने बताया कैसे पहुंचे थे पीएम मोदी तक

हालांकि कोविड काल के बाद सुरक्षा कारणों से महिपाल सिंह प्रधानमंत्री को साफा बांधने नहीं जा जा सके. महिपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली में प्रधानमंत्री को साफा बांधने में जोधपुर के स्थानीय सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत उन्हें विशेष सहयोग किया था. 

य़ह भी पढ़ेंः राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे राजस्थान के दो अफसर, इन 16 जवानों को मिलेगा अवार्ड

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close