विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2023

पति ने घर से निकाला तो प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने लगी महिला, अब लगा रही सुरक्षा की गुहार

राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस कुलदीप माथुर ने महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को लिव इन जोड़ों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का आदेश पारित कर दिया. प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही महिला का नाम मोनी और उसके लिव इन पार्टनर का नाम सुखाराम है.

पति ने घर से निकाला तो प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने लगी महिला, अब लगा रही सुरक्षा की गुहार
प्रतीकात्मक चित्र

शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर जोधपुर की एक महिला ने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने का फैसला लिया, लेकिन महिला को डर है कि उसके ससुराल वाले उसके साथ बुरा बर्ताव कर सकते हैं, जिसको लेकर उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया है औ अपनी सुरक्षा की मांग की है. पीड़ित महिला का कहना है कि शराबी पति और ससुराल के लोग आए दिन धमकी दे रहे हैं.

राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस कुलदीप माथुर ने महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को लिव इन जोड़ों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का आदेश पारित कर दिया. प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही महिला का नाम मोनी और उसके लिव इन पार्टनर का नाम सुखाराम है.

'ससुराल वालों से है जान का खतरा'

राजस्थान हाईकोर्ट में अधिवक्ता निखिल भंडारी के जरिए दायर याचिका में बताया गया है कि मोनी और सुखाराम लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे है. मोनी के पति व ससुराल पक्ष वालों से उन दोनों को जान का खतरा लगातार बना हुआ है. मोनी का पति रोजाना शराब पीकर उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट करता था.

एडवोकेट निखिल भण्डारी ने हाईकोर्ट से अपील की है कि जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को यह आदेश दिया जाए कि वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले इन प्रेमी प्रेमिका को पुलिस सुरक्षा प्रदान कराएं. 

एडवोकेट भण्डारी द्वारा हाईकोर्ट के सामने यह भी दलील दी गई कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में सभी नागरिकों को जीवन जीने व व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मूलभूत अधिकार प्राप्त हैं और किसी के द्वारा भी इसका उल्लंघन व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन हैं. लिव-इन रिलेशनशिप की वजह से उनको जान का खतरा है ऐसे में पुलिस सुरक्षा उनके लिए आवश्यक है.

कोर्ट ने सुरक्षा प्रदान करने का दिया निर्देश

हाईकोर्ट जज जस्टिस माथुर ने सभी पक्षों को सुनने के बाद और एडवोकेट की दलील पर गौर करते हुए लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले प्रेमी प्रेमिका को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का आदेश पारित कर दिया. 

यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में दिल दहलाने वाली वारदात, घर में सो रही पत्नी का पति ने रेता गला और फिर...

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close