पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास का होता है. लेकिन मौजूदा समय में इस रिश्ते को शर्मसार करने वाले मामले भी अक्सर आते रहते हैं. ताजा मामला राजस्थान के कोटा से सामने आया है. जहां एक महिला ने सुपारी देकर अपने ही पति की हत्या करवा दी. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार करते हुए इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया. जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया.
दरअसल अवैध संबंध में बाधक बन रहे पति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करवा दी थी. हालांकि हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के मामले में फरार चल रही मृतक की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मनबरबाई को कंवरपुरा गांव से गिरफ्तार किया. आरोपी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और 30 हजार रुपए की सुपारी देककर दुर्गालाल नामक व्यक्ति से हत्या करवाई थी.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी मनोज व दुर्गालाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी दुर्गालाल ने 30 हजार की सुपारी लेकर लोहे के पाइप से वार कर युवक की सरिए से वार कर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था. पकड़ने गए पुलिस कांस्टेबल पर भी आरोपी दुर्गालाल ने जानलेवा हमला कर दिया था. लालचंद को पहले पुलिया के पास बुलाकर शराब पिलाया और फिर लोहे के सरिए से मौत के घाट उतार दिया था.
मृतक लालचन्द कमलपुरा स्थित फौजी ढ़ाबे पर कार्य करता था. कभी कभी गांव आता था. रामगंजमंडी काम से जाने की बात कहकर घर से निकला था. वही रात में वापस लौटने की बात कहकर गया था, लेकिन उसके बाद उसका फोन भी बन्द था तब से वह लापता था. इसके बाद युवक का खून से सना शव मिला था. फिलहाल सुकेत थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- खूनी संघर्ष में बदला चुनावी रंजिश, दो पक्षों के बीच जमकर पथराव, फायरिंग में आधा दर्जन से अधिक घायल