विज्ञापन

Rajasthan: 'क' से किरोड़ी आता है और मेरी जेब में एक भी कौड़ी नहीं है' किसान सम्मलेन में बोले किरोड़ी मीणा

किरोड़ी ने मोरेल बांध में आ रहे गंदे पानी की समस्या पर भी चिंता जताई और कहा कि राज्य सरकार इस मुद्दे को लेकर योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं होती तो राजस्थान को 80 हज़ार करोड़ रुपये का लाभ नहीं मिलता.

Rajasthan: 'क' से किरोड़ी आता है और मेरी जेब में एक भी कौड़ी नहीं है' किसान सम्मलेन में बोले किरोड़ी मीणा
किरोड़ी लाल मीणा

Rajasthan: राजस्थान सरकार के मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने हाल ही में लालसोट के डूंगरपुर में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा,''मैं आफत का मंत्री हूं, आपदा मंत्री हूं.'' उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने आपदा प्रबंधन के लिए उनके मंत्रालय को 5,000 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है. उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश में हालिया प्राकृतिक आपदा के कारण जो भी नुकसान हुआ है, उस पर संबंधित जिलों के कलेक्टर रिपोर्ट भेजेंगे और सरकार तुरंत राहत राशि जारी करेगी.

किरोड़ी ने अपने दौरे के अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश के चार जिलों का दौरा किया है और अब दौसा जिले के सभी बांधों को ईआरसीपी योजना से जोड़ा जाएगा. उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सरकार ने पांच साल तक ईसरदा के पानी को लेकर कोई ठोस कार्य नहीं किया.

'क' से किरोड़ी है और मेरी जेब में एक कौड़ी भी नहीं है

डॉ. मीणा ने अपने भाषण में व्यंग्यात्मक अंदाज अपनाते हुए कहा, ''बी से भजनलाल आता है, बी से बादल और बारिश भी आती है, और मेरा नाम किरोड़ी लाल है लेकिन 'के' से किरोड़ी है और मेरी जेब में एक कौड़ी भी नहीं है.''

गंदे पानी की समस्या पर सरकार गंभीर

मीणा ने मोरेल बांध में आ रहे गंदे पानी की समस्या पर भी चिंता जताई और कहा कि राज्य सरकार इस मुद्दे को लेकर योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं होती तो राजस्थान को 80,000 करोड़ रुपये का लाभ नहीं मिलता. उन्होंने दावा किया कि अब ईआरसीपी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को साफ और पर्याप्त पानी मिलेगा.

यह भी पढ़ें- सीएम भजनलाल का ऐलान, फसल खराबे और नुकसान की भरपाई करेगी सरकार; किसानों को मिलेगी मदद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close