Rajasthan News: राजस्थान उपचुनाव में दौसा विधानसभा सीट जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. अपने छोटे भाई जगमोहन मीणा की जीत सुनिश्चित करने के लिए किरोड़ी लाल मीणा खुद गांव-गांव घूम रहे हैं, और लोगों से वोट मांग रहे हैं. बुधवार रात भी वे दौसा के भंडाना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने जनता के बीच जाकर कहा कि मैं आपसे भीख मांगने आया हूं. आपका वोट भाजपा को जाना चाहिए. ताकि पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा का परचम लहरा सके.
डबल इंजन सरकार के बताए फायदे
किरोड़ी लाल मीणा ने जनता के बीच कहा कि राजस्थान और दिल्ली में भाजपा की सरकार है. अगर यहां से भाजपा का उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधायक बनता है तो किसी का भी कोई काम नहीं रुकेगा. इससे इलाके के विकास में भी यह बड़ा कदम साबित होगा. कुछ दिन पहले भी एनडीटीवी से खास बातचीत में किरोड़ी लाल मीणा ने बताया था कि जगमोहन मीणा के विधायक बनने के बाद दौसा को कोटा-सीकर की तरह एजुकेशन हब बनाया जाएगा, जिससे इस इलाके का विकास होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
इस अभूतपूर्व स्नेह, सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद के लिए आप सभी कोटिशः आभार🙏#जीतेगा_कमल_खिलेगा_कमल#दौसा_में_आ_रही_है_भाजपा pic.twitter.com/fm1Ly0YPtz
— Dr. Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) November 6, 2024
कभी ट्रैक्टर तो कभी बुलेट पर आए नजर
भंडाना दौरे के दौरान की कुछ तस्वीरें भी किरोड़ी लाल मीणा ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर की हैं, जिसमें इस्तीफा दे चुके कैबिनेट मंत्री का अनोखा अंदाज नजर आ रहा है. इन तस्वीरों में वे ट्रैक्टर तो कभी बुलेट पर बैठकर गांव में रैली निकालते हुए नजर आ रहे हैं. किरोड़ी ने लोगों को आभार स्वीकारते हुए गले में डालने वाली मालाओं को अपने सिर पर रख रखा है. लोग किरोड़ी लाल मीणा को गले लगा रहे हैं. तालिया बजा रहे हैं. नारे लगा रहे हैं. भाजपा नेता ने इसे स्वीकारते हुए एक्स पर लिखा, 'इस अभूतपूर्व स्नेह, सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद के लिए आप सभी कोटिशः आभार.'
कांग्रेस पर साधा निशाना
इस मौके पर किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी अफवाह फैलाई जा रही है. लेकिन अबकी बार आपको इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. यह किरोड़ी लाल की बजाय भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा की सीट है. अगर कोई गड़बड़ होती है तो मेरी छवि पर प्रश्नचिन्ह लगेगा ही, लेकिन बिना बात सीएम की छवि पर भी फर्क पड़ेगा. मैं आपको बता दूं कि अभी बीजेपी की हवा चली है. आने वाले दो-तीन दिनों बीजेपी की आंधी चलेगी. मतदान वाले दिन तक बीजेपी की सुनामी चलने लगेगी.'
सीएम की प्रतिष्ठा का सवाल कैसे?उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'यह उपचुनाव सीएम भजनलाल शर्मा और उनकी जोड़ी के लिए लिटमस टेस्ट है. मुख्यमंत्री के माइक्रो मैनेजमेंट के ज़रिये हम सभी सातों सीट जीतने जा रहे हैं. सत्ता संगठन का बेहतर तालमेल और राज्य सरकार के 10 महीनों के काम काज के आधार पर हम जनता के बीच जा रहे हैं. बीजेपी इस बार उपचुनाव के सभी ट्रैक रिकॉर्ड बदलने जा रही है.'
ये भी पढ़ें:- "अफसोस मैं जिंदा कैसे हूं", दिव्या मदेरणा बोलीं- क्या मुझे कुएं में डूबकर मर जाना चाहिए