
Rajasthan News: दुबई के इंडिया क्लब में आयोजित IBF ग्लोबल समिट और एक्सीलेंस रिकग्निशन – UAE 2025 ने इतिहास रच दिया. इंटरनेशनल ब्राह्मण फेडरेशन (IBF) द्वारा आयोजित इस समारोह में 12 देशों से 125 से ज्यादा ब्राह्मण उद्यमी, निवेशक, तकनीकी विशेषज्ञ, चिकित्सक और समाजसेवी एक मंच पर आए. इस आयोजन ने समाज के आर्थिक, तकनीकी और सांस्कृतिक विकास को नई दिशा दी.
ब्राह्मण बिजनेस सर्कल की पहल
पहले सत्र में व्यवसायिक एकता पर जोर दिया गया. भारत, अमेरिका और दुबई के उद्यमियों ने “ब्राह्मण बिजनेस सर्कल” बनाने का सुझाव दिया. यह सर्कल आपसी व्यापार और निवेश को बढ़ावा देगा, जिससे समाज के उद्यमियों को नए अवसर मिलेंगे. इस प्रस्ताव को सभी ने उत्साह से स्वीकार किया.
विवेक इनोवेशन फंड की शुरुआत
समिट में विवेक इनोवेशन फंड (VIF) के तहत “ग्लोबल ब्राह्मण स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम” की घोषणा हुई. डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि यह फंड न केवल आर्थिक मदद देगा, बल्कि स्टार्टअप्स के लिए मार्गदर्शन और विश्वास का आधार भी बनेगा. यह पहल युवा उद्यमियों के लिए गेम-चेंजर साबित होगी.
टेक्नोलॉजी और परंपरा का अनोखा संगम
टेक्नोलॉजी सत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), ब्लॉकचेन और डिजिटल नैतिकता पर गहन चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि भारतीय परंपराएं आधुनिक तकनीक के सही उपयोग का रास्ता दिखा सकती हैं. यह सत्र तकनीक और संस्कृति के बीच संतुलन का शानदार उदाहरण रहा.
वैश्विक एकता की दिशा में कदम
वैश्विक प्रवासी नेतृत्व सत्र में अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और एशिया के प्रतिनिधियों ने शिक्षा, संस्कृति और व्यापार में एकता पर विचार साझा किए. यह सत्र वैश्विक स्तर पर समाज को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ.
उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान
कार्यक्रम में कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वालों को सम्मानित किया गया. सत्यम भारद्वाज (निवेशक), विवेक शर्मा (AI नवाचार), गौरव शर्मा (स्टार्टअप), मोहन शर्मा (सामाजिक सेवा), आर.के. शर्मा (परिवहन), सीए नवीन शर्मा (उत्कृष्टता), पं. कृष्णनाथ चतुर्वेदी ‘लव-कुश' (कला-संस्कृति), आलोक भारद्वाज (वैश्विक नेतृत्व), डॉ. मयंक वर्मा (स्वास्थ्य), डॉ. साहित्य चतुर्वेदी (वित्त), जगदीश पांडे (ऑटो-ब्लॉकचेन) और डॉ. नीलकमल जोशी (स्वास्थ्य सेवा) को सम्मान मिला.
यह भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस ने MP के पत्रकारों को किया गिरफ्तार, डिप्टी CM दिया कुमारी के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने का आरोप