New Year Guideline in Rajasthan: नए साल के जश्न (New Year Party) की शुरुआत हो गई है, युवाओं पर नए वर्ष का खुमार छाने लगा है. नए साल 2024 के स्वागत के लिए जगह-जगह पर पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है. अजमेर शहर में भी कई स्थानों पर डीजे पार्टियों का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना कराई जाएगी.
देर रात डीजे बनाने पर होगी मनाही
अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार ने एनडीटीवी राजस्थान को जानकारी देते हुए बताया कि देर रात डीजे और साउंड बॉक्स बजाने की मनाही है, अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लघंन करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
जगह-जगह चलाया जाएगा जांच अभियान
साथ ही अगर कोई व्यक्ति नशे की हालात में ड्राइव करते पकड़ाया तो उस पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लग सकता है. रेंज के प्रत्येक थाना क्षेत्र में हथियार के साथ पुलिस जवान तैनात रहेंगे. जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, 31 दिसंबर की रात कई जगहों पर पुलिस बेरीकेड्स लगाकर जांच करेगी.
बाहर से आने वाली गाड़ियों की होगी जांच
खासतौर पर बाहर से शहर के भीतर आने वाली गाड़ियों की जांच की जाएगी. नए साल के कार्यक्रम को लेकर गाइडलाइन बनाई गई है. होटल, रेस्तरां, बार और इवेंट कंपनियों को भी सरकार की गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए हैं.
शराब परोसने के लिए दिए गए अस्थाई लाइसेंस
न्यू ईयर पार्टी की तैयारी के लिए शहर के होटल रेस्टोरेंट और मैरिज गार्डन सज संवरकर तैयार हो चुके हैं, और इन सभी समारोह स्थल पर कई जगह शराब पार्टियां होगी, पार्टी आयोजकों ने आबकारी विभाग से शराब पीने और शराब परोसने के अस्थाई लाइसेंस लिए हैं.
जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी के अनुसार दिसंबर महीने में अब तक करीब दो सो अस्थाई लाइसेंस जारी किए गए हैं, और लाइसेंस जारी किए जा सकते हैं. बगैर लाइसेंस शराब परोसने वालों पर विभाग कार्रवाई करेगा.
50 करोड़ से ज्यादा शराब की होगी खपत
इसके लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है, हर साल न्यू ईयर पार्टियों में अजमेर में करीब पचास करोड रुपए से ज्यादा की शराब की खपत होती है, मालूम हो कि इस बार न्यू ईयर की कई बड़ी पार्टियां अजमेर शहर पुष्कर और आसपास के इलाकों में आयोजित होगी.
यह भी पढ़ें- 'नए साल पर युवाओं को मिला बेरोजगारी का गिफ्ट', कांग्रेस ने भाजपा जताई नाराजगी