विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में 'डबल हीटवेव' का अलर्ट जारी, IMD ने कहा- धूल भरे रहेंगे अगले 3 दिन

Heat Wave IMD: दिल्ली निवासी अनिल शर्मा ने कहा, 'अभी से गर्मी इतनी ज्यादा है, मई-जून में तो हालात खराब हो जाएगी.'

Rajasthan Weather: राजस्थान में 'डबल हीटवेव' का अलर्ट जारी, IMD ने कहा- धूल भरे रहेंगे अगले 3 दिन
आईएमडी ने इस साल उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से ज्यादा गर्म हवा चलने की चेतावनी दी है. (सांकेतिक तस्वीर)

Heat Wave Alert: अगर आप उत्तर-पश्चिमी भारत में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस साल डबल हीटवेव (Double Heatwave) का अलर्ट जारी किया है. इस वजह से एक सीजन में 5 से 6 दिन तक चलने वाला हीटवेव का टॉचर्र, इस बार 10 से 12 दिन तक चलने वाला है, जो सामान्य से दोगुना है. हालांकि आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यह एक मौसमी पूर्वानुमान है और इसका मतलब यह नहीं है कि सभी दिन सामान्य से अधिक गर्म होंगे.

2024 था सबसे गर्म वर्ष

लेकिन आईएमडी अधिकारी ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की कि क्या यह वर्ष 2024 से अधिक गर्म होगा, जो भारत का अब तक का सबसे गर्म वर्ष था. पिछले साल, देश में 554 हीटवेव दिन देखे गए थे. मौसम विभाग हीटवेव को तब परिभाषित करता है जब मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस या सामान्य से 5 डिग्री अधिक हो जाता है. 28 फरवरी को जारी आईएमडी के मार्च से मई 2025 के लिए नवीनतम मौसमी गर्मी पूर्वानुमान में चेतावनी दी गई है कि देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा.

राजस्थान में अगले 3 दिन धूल भरा मौसम

इस बीच, दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. हालांकि, राजस्थान से उत्तर-पश्चिमी हवाओं के आने से अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी. इन हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क और धूल भरा रहेगा. इंडिया गेट पर, जहां तापमान बढ़ने के बावजूद परिवार और पर्यटक इकट्ठा हुए, कई लोगों ने बढ़ती गर्मी के बारे में चिंता व्यक्त की.

'मई-जून में तो हालत खराब हो जाएगी'

एक दिल्ली निवासी अनिल शर्मा ने कहा, 'अभी से गर्मी इतनी ज्यादा है, मई-जून में तो हालात खराब हो जाएगी.' अपने बेटे का हाथ पकड़ते हुए उन्होंने कहा, 'पिछले साल भी गर्मी थी, लेकिन इस साल ज्यादा लग रही है.' निकटवर्ती रितिका जैन, एक कॉलेज छात्रा ने अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाते हुए कहा, 'हम रोज धूप से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल रही. छाया में बैठना भी असहज महसूस होता है.'

ये भी पढ़ें:- प्रेमचंद बैरवा को धमकी देने के मामले में DGP का बड़ा एक्शन, पुलिस ने 4 को पकड़ा; जल्द सभी जेल में लगेंगे जैमर

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close