Alwar News: अलवर के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य यासीन खान उर्फ़ यासीन पहलवान पर करीब 8 बदमाशों ने जयपुर से अलवर आते समय कोटपूतली-बहरोड़ के विजयपुरा गांव के पास उनकी गाड़ी रोक कर हमला कर दिया. जिसमें यासीन खान गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रेफर कर दिया लेकिन अधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते यह हमला हुआ है. हमलावर अलवर के बेलका गांव के रहने वाले हैं. हमलावरों ने पहले यासीन की गाड़ी को रोका और बन्दूक दिखा कर बाहर निकाल लिया. उसके बाद यासीन पर लोहे की रॉड और हथौड़े से हमला कर दिया. हमले के वक्त यासीन के साथ भाजपा के दो नेता भी कार में मौजूद थे.
पुलिस बोली,-''बदमाशों का एक मात्र लक्ष्य यासीन था''
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कोटपूतली-बहरोड़) नेम सिंह चौहान ने बताया कि यासीन खान गुरुवार को जयपुर से अलवर लौट रहे थे. आरोपियों ने उनकी कार रुकवा ली और उन पर सरियों, लाठियों और हथौड़े से हमला कर दिया. बुरी तरह से घायल यासीन को जयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उन्होंने बताया, ''उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उन्होंने दम तोड़ दिया, बदमाशों का एक मात्र लक्ष्य यासीन था''.
आरोपियों ने किया कार का पीछा
थानाधिकारी शंभु मीणा ने कहा कि यासीन दो अन्य लोगों-जितेंद्र शर्मा और परमेंद्र शर्मा के साथ एक कार में अलवर की ओर जा रहे थ. तभी आठ आरोपियों ने उनकी कार रुकवा ली और यासीन को पीटा. उन्होंने कहा,'“आरोपी दो एसयूवी में थे और यासीन की कार का पीछा कर रहे थे. विजयपुरा गांव के पास उन्होंने कार रुकवा कर यासीन को बाहर निकाला. घटना में परमेंद्र को भी मामूली चोटें आईं.''
(भाषा के इनपुट के साथ )
यह भी पढ़ें- उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट पर प्रह्लाद गुंजल को उतार कर बड़ा दांव खेलेगी कांग्रेस?