विज्ञापन

जयपुर में घर में लूट करने आये बदमाशों ने चाउ चाउ ब्रीड के कुत्ते का अपहरण किया, CCTV में क़ैद हुई वारदात 

पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि वह वारदात के समय कार में अकेले बैठी थी, ताकि नाकाबंदी के दौरान पुलिस को उन पर शक न हो. महिला होने के नाते कोई भी पुलिसकर्मी उन्हें अच्छे से चेकिंग नहीं की और इसी का फ़ायदा उठाकर वो फ़रार हो जाए.

जयपुर में घर में लूट करने आये बदमाशों ने चाउ चाउ ब्रीड के कुत्ते का अपहरण किया, CCTV में क़ैद हुई वारदात 

Jaipur News: जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाक़े में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहाँ पर बदमाशों ने कार लूट के साथ चाउ चाउ ब्रीड के कुत्ते का भी अपहरण कर लिया. पुलिस ने महज़ 2 घंटे की मशक़्क़त के बाद पूरी वारदात का ख़ुलासा कर दिया. पुलिस ने एक महिला को गिरफ़्तार किया है, वहीं उसके दो साथी फ़रार बताए जा रहे हैं. पुलिस गिरफ्त में आई आरोपी नवसीरत है. वह पंजाब की रहने वाली है. 

पुलिस को घटना काCCTV फ़ुटेज भी मिला है. बदमाशों ने फ़िल्मी अंदाज़ में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. एक बदमाश पिस्टल दिखाकर ड्राइवर को नीचे उतारा तो वहीं दूसरा बदमाश मोटरसाइकिल से पीछे-पीछे रेकी कर रहा था. वहीं आरोपी महिला आगे खड़ी हुई है. डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा ने बताया कि कार में GPS लगा हुआ था और GPS से कार की लोकेशन पुलिस को मिल रही थी.

पुलिस ने पूरे मामले पर क्या कहा ? 

सीआई राजेश गौतम जीपीएस लोकेशन ट्रैक कर रहे थे. डीएसटी नार्थ और भरमपुरी पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही थी. दिल्ली रोड और उसके बाद शाहपुरा में पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से नाकाबंदी कर कार को रुकवा लिया और गाड़ी को ज़ब्त किया. वहीं चाउ चाऊ ब्रीड के कुत्ते को बरामद कर लिया. इससे पहले भी यह कुत्ता लापता हो गया था लेकिन परिवार ने उस समय भी इसको ढूँढ लिया था और अब फिर से इसी कुत्ते का अपहरण हुआ.

GPS की से पुलिस ने दो घंटे में ही बदमाशों को पकड़ लिया

पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि वह वारदात के समय कार में अकेले बैठी थी, ताकि नाकाबंदी के दौरान पुलिस को उन पर शक न हो. महिला होने के नाते कोई भी पुलिसकर्मी उन्हें अच्छे से चेकिंग नहीं की और इसी का फ़ायदा उठाकर वो फ़रार हो जाए. महिला BSC नर्सिंग करी हुई है. हालाँकि पुलिस को अभी तक महिला का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. वहीं अन्य दो बदमाश जंगल के रास्ते से फ़रार हो गए. उनकी तलाश जारी है. चाऊ चाऊ ब्रीड के कुत्ते एग्रेसिव नहीं होता, इसलिए बदमाश कुत्ते से नहीं डरे. GPS की मदद से पुलिस ने महज़ दो घंटे में ही बदमाशों को पकड़ लिया.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close