
Ratangarh News: राजस्थान के चूरू के रतनगढ़ में अंधविश्वास और जादू-टोने के चलते एक व्यक्ति की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. जादू टोना कर 50 साल के व्यक्ति की हत्या करने के मामले में पुलिस द्वारा आज शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गया है. सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर पुनः दफनाया जाएगा.
मामले के अनुसार 27 अगस्त को न्यायालय से प्राप्त इस्तिगासे में रतनगढ़ के वार्ड संख्या 21 निवासी इमरान कायमखानी ने उल्लेख किया था कि 17 अगस्त को उसकी नानी गुलशन बानो, मामा याकुब, मामी नसीम, मनी, खाला शहिदन, बेगमा, मामा का लड़का शमशेर, जंगशेर, केप, जावेद उर्फ बाबू, भाभी बेबी फलक और मामा की लड़की शाहिना उसके घर कब्जा करने की नीयत से आए और घर में बुरी आत्मा का निवास होने की बात कहते हुए इमरान को एक बकरा लाने के लिए भेज दिया.
पहले मृतक के बेटे के साथ की तांत्रिक क्रिया
रिश्ते में भाभी बेबी फलक ने तांत्रिक क्रियाएं शुरू कर दी और जैसे ही इमरान घर पर पहुंचा, तो उसे सामने बैठाकर आग जलाकर जादू-टोना करने लगी. इस दौरान इमरान की आंखों में मिर्च भी डाल दी, जब उसने विरोध किया, तो बेबी फलक ने कहा कि इसमें बूरी आत्मा का साया नहीं है, इसके पिता को बुलाओ.
मृतक के बेटे का आरोप- आंखों में मिर्च डालकर जादू-टोना
जब पिता महबूब घर पहुंचे, तो उसे एक शीशी पिला दी, जिससे वह निढाल हो गया और उसे तांत्रिक क्रियाएं करनी शुरू कर दी. मृतक के बेटे ने यह भी आरोप लगाया कि तांत्रिक क्रिया के दौरान आरोपियों ने उसके पिता को पांच-सात बार मिर्च का पानी पिलाया गया, कान में तेल से भरी रूई और आंखों में मिर्च डालकर जादू-टोना किया. जब उसने विरोध किया, तो एक पानी के टब में मुंह ढक कर डुबा दिया. बार-बार विरोध करने पर जब पानी से बाहर निकाला, तो उसकी हालत गंभीर हो गई.
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए और महबूब को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. कोर्ट के माध्यम से रतनगढ़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. प्रकरण में शुक्रवार को न्यायालय के आदेश से शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्र से बाहर निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर पुनः शव को दफनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- धौलपुर नगर परिषद में अब आयुक्त ACB की रडार पर, लाखों की रिश्वत के मामले में 5 कर्मचारी हो चुके हैं ट्रैप