विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान में छात्रों को 4 साल तक हर महीने सरकार देगी 1000 रुपये, जानिए कैसे मिलेगी स्कॉलरशिप

नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी किया है. इसमें राजस्थान कोटे से 5471 छात्रों का मेरिट के आधार पर चयन किया गया है.

Read Time: 2 mins
राजस्थान में छात्रों को 4 साल तक हर महीने सरकार देगी 1000 रुपये, जानिए कैसे मिलेगी स्कॉलरशिप

Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार (1 जुलाई) को संकुल में नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (National Means-cum-Merit Scholarship Scheme) परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी किया है. इस परीक्षा में साल 2024 में 1,02,355 (1 लाख 2 हजार 355) परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. वहीं परीक्षा में 81,163 ( 81 हजार 163) परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं जारी रिजल्ट के मुताबिक 5471 छात्रों का मेरिट के आधार पर चयनित किया गया है. राजस्थान में इस योजना में स्कॉलरशिप का कोटा 5471 है. 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रिजल्ट जारी किया. जबकि उन्होंने इस परीक्षा में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को बधाई भी दी है. उन्होंने मोबाइल के जरिए छात्रों को बधाई दी है.

यह छात्र रहे पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर

जोधपुर के छात्र भंवरलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सियोलो की ढाणी के छात्र 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में प्रथम स्थान पर रहे . 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेरूणा, बीकानेर की छात्रा लीला गोदारा एवं 90 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुन्दाओ जालौर के छात्र सचिन कुमार रहे.

उन्होंने तीनों विद्यार्थियों से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में संवाद किया. प्रथम स्थान पर रहे भंवरलाल ने बताया कि वह सिविल सर्विसेज में जाना चाहता है, द्वितीय स्थान पर रही लीला गोदारा ने अध्यापक बनने की बात कही और सचिन कुमार ने कलक्टर बनने की इच्छा जताई.

सोमवार को ही एनएमएमएस प्रचार प्रसार के लिए राष्ट्रीय साधन सह मेधावी छात्रवृत्ति योजना के पोस्टर का विमोचन भी किया गया. 

दर्पण पोर्टल पर मिलेगा रिजल्ट

एनएमएमएस प्रभारी व राज्य नोडल अधिकारी कपिला कंठालिया ने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा शाला दर्पण के एनएमएमएस टैब में जाकर रिजल्ट ऑप्शन में रोल नंबर व जन्म दिनांक डालने पर अंक तालिका डाउनलोड की जा सकती है. चयनित विद्यार्थियों के आवेदन शीघ्र ही जुलाई में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर प्रारंभ हो जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः कोटा के बाद राजस्थान के इस इलाके में आने लगे सुसाइड के मामले, एक ही दिन 2 छात्रों की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ले. जनरल मनजिंदर सिंह बने साउथ वेस्टर्न कमांड के चीफ, जयपुर में ली नई जिम्मेदारी
राजस्थान में छात्रों को 4 साल तक हर महीने सरकार देगी 1000 रुपये, जानिए कैसे मिलेगी स्कॉलरशिप
ACB Action: In Jodhpur, ACB caught two constables red-handed taking bribe of Rs 25,000, an SI is also being investigated.
Next Article
ACB Action: जोधपुर में एसीबी ने दो कांस्टेबल को 25 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा, एक SI की भी हो रही जांच
Close
;