
Rajasthan News: वर्तमान समय में आम लोगों का दिमाग इतना आतंकी हो गया है कि किसी भी बात पर मरने-मारने को तैयार हो जाते हैं. अक्सर सुनने को मिलता है कि किराएदार मकान मालिक को चूना लगाकर फरार हो जाता है, या मकान मालिक को लूट कर चला जाता है. लेकिन उदयपुर में एक अजीब मामला सामने आया है जिसमें मकान मालिक ने ही अपने किराएदार की हत्या कर दी. इतना ही नहीं मकान मालिक ने किराएदार की पत्नी पर भी हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. क्योंकि पत्नी अपने पति के बीच बचाव में आई थी.
मामला उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र का है, जहां मकान मालिक ने चाकू से वार कर अपने ही किराएदार की हत्या कर दी है. मृतक किराएदार की पहचान नरपत सिंह के रूप में हुई है. जबकि मकान मालिक दिनेश बंसल है.
बिजली-पानी की लड़ाई में कर दी हत्या
बताया जा रहा है कि मकान मालिक दिनेश बंसल और किराएदार नरपत सिंह के बीच बिजली और पानी के बात को लेकर झड़प हुई थी. इतने में ही दिनेश ने नरपत पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी जान ले ली. जबकि पत्नी बुरी तरह घायल हो गई. जिसे गंभीर अवस्था में एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक युवक और उसकी पत्नी
घटना के बार में सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि मकान मालिक दिनेश बंसल अपने किराएदार नरपत सिंह से आए दिन बिजली-पानी जैसी बातों पर झगड़ा करता था. विवाद इतना बढ़ गया कि मकान मालिक ने नरपत सिंह पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. नरपत सिंह के सीने में चाकू लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बीच बचाव करने पहुंची नरपत सिंह की पत्नी कालीबाई पर भी मकान मालिक दिनेश बंशल ने चाकू से वार किया. जिससे वह घायल हो गई.
बिजली बंद करने पर शुरू हुई थी बहस
घटना के बाद दोनों खून से लहूलुहान हो गए. पुलिस ने आरोपी मकान मालिक को डिटेन कर लिया है. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले भी बिजली बंद की बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. नरपत ने बिजली बंद करने का कारण पूछा तो मकान मालिक भड़क गया और बहस करने लगा. इतने में विवाद इतना बढ़ गया कि उसने चाकू से नरपत पर हमला कर दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: जूनियर इंजीनियर ने पहले दी फंसाने की धमकी... फिर 30000 रुपये घूस की डील, मंदिर से जुड़ा है मामला