विज्ञापन

राजस्थान का पहला बालिका सैनिक स्कूल राजस्थान में तैयार, 108 करोड़ की लागत... जल्द शुरू होगा आवेदन

11 जुलाई 2025 को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को एक भव्य समारोह में दान पत्र सौंपा जाएगा. इस दौरान आसपास के 300 से अधिक गांवों में पौधारोपण भी होगा.

राजस्थान का पहला बालिका सैनिक स्कूल राजस्थान में तैयार, 108 करोड़ की लागत... जल्द शुरू होगा आवेदन
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: बीकानेर के जयमलसर में राजस्थान का पहला बालिका सैन्य विद्यालय शुरू होने जा रहा है. भारत सरकार की योजना के तहत यह अनूठा स्कूल 108 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. इसमें कक्षा 6 और 9 में 80 छात्राओं को प्रवेश मिलेगा. यह स्कूल पूरी तरह से आवासीय होगा और चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल की तर्ज पर संचालित होगा. बता दें कि बीकानेर के भामाशाह और कोलकाता निवासी पूनमचंद राठी ने अपने माता-पिता स्व. रामीदेवी और रामनारायण राठी की स्मृति में 108 करोड़ रुपये की संपत्ति (भूमि और भवन) राजस्थान शिक्षा विभाग को दान की है.

प्रवेश और परीक्षा की प्रक्रिया

विद्यालय में प्रवेश के लिए जनवरी 2026 में आवेदन शुरू होंगे. प्रवेश परीक्षा अप्रैल 2026 में होगी और मई में परिणाम घोषित होंगे. नया शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई 2026 से शुरू होगा. सभी कक्षाओं में विज्ञान संकाय की पढ़ाई होगी और परीक्षाएं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आयोजित करेगा.

पूर्व सैन्य अधिकारी होंगे नियुक्त

विद्यालय का संचालन सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों द्वारा किया जाएगा. प्रधानाचार्य और हॉस्टल वार्डन के रूप में पूर्व सैन्य अधिकारी नियुक्त होंगे, जबकि अन्य स्टाफ राज्य सरकार के कर्मचारियों से लिया जाएगा.

राजस्थान में अन्य सैन्य विद्यालय

राजस्थान में कुल 9 सैन्य विद्यालय खोले जाएंगे. इनमें कोटा, जैसलमेर, अजमेर, भरतपुर, अलवर, जयपुर और उदयपुर में बालिका सैन्य विद्यालय होंगे. गंगानगर के मिर्जेवाला में सामान्य सैनिक स्कूल बनेगा. कोटा में 42 हेक्टेयर, जैसलमेर में 30 एकड़, अजमेर में 30 एकड़ और भरतपुर में 12 हेक्टेयर भूमि आवंटित हो चुकी है. अलवर में पीपीपी मॉडल और सांसद कोष से स्कूल बनेगा.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, बिजली विभाग निकालेगी 1947 पदों पर भर्तियां

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close