विज्ञापन

देसी गुलाब: औषधि का भरपूर खजाना, पाचन से लेकर माइग्रेन तक देता है आराम

गुलाब सिर्फ फूलों की रानी नहीं बल्कि सेहत का भी राजा है. यह देसी गुलाब पाचन सुधारता है अल्सर ठीक करता है और मुंह की समस्याओं से राहत देता है. साथ ही स्किन चमकाता है और माइग्रेन भगाता है. 

देसी गुलाब: औषधि का भरपूर खजाना, पाचन से लेकर माइग्रेन तक देता है आराम
देशी गुलाब की तस्वीर.

Rajasthan News: हम सब गुलाब को प्यार की निशानी मानते हैं. शादियों में सजावट पूजा-पाठ में इस्तेमाल ये फूल हर घर की शोभा बढ़ाता है. लेकिन इसके पीछे छिपे सेहत के राज बहुत कम लोग जानते हैं. देसी गुलाब यानी रोजा सेन्टिफोलिया बाजार की चमकदार किस्मों से कहीं ज्यादा असरदार साबित होता है. ये पूरे भारत में अलग-अलग नामों से जाना जाता है.  इसकी ठंडी तासीर पेट को सुकून देती है और कई बीमारियों में रामबाण दवा का काम करती है. 

पाचन तंत्र का प्राकृतिक रक्षक

पेट की परेशानियां आजकल आम हो गई हैं. जठराग्नि बढ़ने से अल्सर हो जाता है और दर्द असहनीय लगता है. यहां देसी गुलाब कमाल दिखाता है. इसकी पत्तियों से बनने वाला गुलकंद पेट की गर्मी शांत करता है. अल्सर के दर्द को तुरंत कम करने में मददगार साबित होता है. पत्तियों में छिपे एंटीबैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया को मार भगाते हैं.

साथ ही लैक्सेटिव प्रभाव कब्ज जैसी दिक्कतों से निजात दिलाता है. बस एक चम्मच गुलकंद रोज चबाएं पाचन मजबूत हो जाएगा. ये न सिर्फ पेट को ठंडा रखता है बल्कि पूरे शरीर को तरोताजा महसूस कराता है. डॉक्टरों के मुताबिक प्राकृतिक जड़ी-बूटियां दवाओं से बेहतर काम करती हैं खासकर देसी गुलाब जैसी.  

मुंह और गले की छोटी-मोटी परेशानियां दूर

मुंह से बदबू आना या गले में खराश ये समस्याएं शर्मिंदगी का सबब बन जाती हैं. देसी गुलाब के पत्ते इनसे लड़ने का आसान हथियार हैं. इन्हें सीधे चबा लें या पानी में उबालकर गरारे करें. बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं मसूड़ों की सूजन उतर जाती है. रोजाना इस्तेमाल से मुंह हमेशा ताजा रहता है. ये घरेलू नुस्खा दंत चिकित्सकों द्वारा भी सुझाया जाता है.  चेहरे की 

रौनक और माइग्रेन का दुश्मन

बाजार के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में गुलाब का नाम तो होता है लेकिन असली फायदा देसी गुलाब से मिलता है. स्किन पर दाग-धब्बे हों या चेहरा फीका लगे ये फूल चमत्कार करता है. पत्तियों को पीसकर चुटकी हल्दी और चम्मच दूध मिलाएं. ये पेस्ट चेहरे पर लगाएं 15 मिनट बाद धो लें. नतीजा ग्लोयिंग स्किन और कम झाइयां. अब बात माइग्रेन की. सिरदर्द और तनाव से परेशान हैं तो गुलाब का तेल जादू बिखेरता है. गर्म पानी में कुछ बूंदें डालकर भाप लें. दर्द गायब तनाव दूर नींद अच्छी. ये तरीका योग विशेषज्ञों द्वारा भी अपनाया जाता है.

यह भी पढ़ें- सड़क हादसों को रोकने के लिए राजस्थान हाई कोर्ट ने सरकार से मांगे सेफ्टी प्लान, दिया 14 नवंबर तक का समय

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close