विज्ञापन
This Article is From May 15, 2025

Rajasthan Water: राजस्थान में 10 दिन पहले ही नहरबंदी खत्म, जोधपुर-फलोदी में अब नहीं होगी पानी की किल्लत

Rajasthan Water Supply: इंदिरा गांधी नहर से पानी आने के बाद में जोधपुर और फलोदी के लोगों को काफी राहत मिलेगी.

कायलाना और तख़्त सागर में अगले 5 दिन में पानी पहुंच जाएगा.
NDTV Reporter

Rajasthan News: हर साल इंदिरा गांधी नहर (Indira Gandhi Canal) में 60 दिन का क्लोजर (Naharbandi) लिया जाता है, जिससे पंजाब के हरिके बांध (Harike Pattan Barrage) से आने वाली नहरें दुरुस्त की जा सके. लेकिन इस बार बदली हुई परिस्थितियों में क्लोजर 10 दिन पहले ही समाप्त हो गया. ऐसे में जोधपुर (Jodhpur) शहरवासी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आने वाले दिनों में पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

अगले 5 दिन में पहुंचेगा पानी

इस साल 21 मार्च 2025 से लेकर 20 मई 2025 तक का क्लोजर लिया हुआ था. लेकिन इस बार तेज गर्मी के चलते जलदाय विभाग के अधिकारियों ने राज्य सरकार और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से आग्रह किया था कि राज्य सरकार के स्तर पर वह पंजाब सरकार से बात कर नहरबंदी पहले ही समाप्त करवाए, जिससे लोगों को पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पड़े. जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा किए गए आग्रह के बाद में राज्य सरकार और केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पंजाब सरकार से बातचीत कर क्लोजर समाप्त करने का आग्रह किया. जिससे अब कायलाना और तख़्त सागर में अगले 5 दिन में पानी पहुंच जाएगा.

जोधपुर-फलोदी के लोगों को राहत

जलदाय विभाग के अतिरिक्त अभियंता दिनेश नागौरी ने बताया कि वर्तमान में जिस तरह की परिस्थितियों बनी थी और कायलाना और तख्त सागर में भी पानी कम हो गया था. वहीं बीकानेर से मदासर के बीच में मुख्य नहर में पॉन्डिंग किया हुआ पानी भी समाप्त हो गया था. ऐसे में विभाग ने सरकार से आग्रह किया था जिससे अब नहरबंदी 10 दिन पहले ही समाप्त हो गई है और अब लोगों को पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा. इंदिरा गांधी नहर से पानी आने के बाद जोधपुर और फलोदी के लोगों को काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- एसआई भर्ती पर कोई फैसला नहीं ले पाई राजस्थान सरकार, हाई कोर्ट से मांगा अतिरिक्त समय

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close