विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 04, 2023

सीएम अशोक गहलोत का तोहफा, 18 करोड़ रुपए से 4 जिलों में बनेगा पैनोरमा

इंदिरा महाशक्ति भारत पैनोरमा के निर्माण का काम पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन विकास कोष से करवाया जाएगा. जिसमें जयपुर में स्वामी आत्माराम लक्ष्य पैनोरमा, बीकानेर में राव बीकाजी पैनोरमा, अजमेर में पृथ्वीराज चौहान पैनोरमा का भी निर्माण करवाया जाएगा. इसके लिए कुल 18 करोड़ स्वीकृत किए गए है.

Read Time: 3 min
सीएम अशोक गहलोत का तोहफा, 18 करोड़ रुपए से 4 जिलों में बनेगा पैनोरमा
अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
जैसलमेर:

राजस्थान सरकार अब राज्य की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और महापुरुषों के जीवन के आदर्शो को नई पीढ़ी से सांझा करने कें लिए पैनोरमा तैयार करवाने का निर्णय लिया है. जिसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दे दी है. मुख्यमंत्री ने जैसलमेर समेत 4 जिलों में पैनोरमा तैयार करवाने के लिए स्वीकृति दी है.

पोकरण पैनोरमा के निर्माण पर खर्च होंगे 5 करोड़ 

विश्वभर में परमाणु नगरी के नाम से विख्यात पोकरण में इंदिरा महाशक्ति भारत पैनोरमा का निर्माण करवाया जाएगा. इंदिरा महाशक्ति भारत पैनोरमा के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए खर्च होने है, इसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री गहलोत ने वित्तीय स्वीकृति दी है. पोकरण में इंदिरा महाशक्ति भारत पैनोरमा के निर्माण के साथ अन्य तीन जिलों में भी पैनोरमा के निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है.

इंदिरा महाशक्ति भारत पैनोरमा के निर्माण का काम पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन विकास कोष से करवाया जाएगा. जिसमें जयपुर में स्वामी आत्माराम लक्ष्य पैनोरमा, बीकानेर में राव बीकाजी पैनोरमा, अजमेर में पृथ्वीराज चौहान पैनोरमा का भी निर्माण करवाया जाएगा. इसके लिए कुल 18 करोड़ स्वीकृत किए गए है. इनमें जयपुर और बीकानेर के लिए 4-4 करोड़ और अजमेर व पोकरण के लिए 5-5 करोड़ स्वीकृत किए गए है.

पर्यटन विकास कोष द्वारा करवाया जा रहा निर्माण

इंदिरा महाशक्ति भारत पैनोरमा के निर्माण का काम पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन विकास कोष से करवाया जाएगा. जिसमें जयपुर में स्वामी आत्माराम लक्ष्य पैनोरमा, बीकानेर में राव बीकाजी पैनोरमा, अजमेर में पृथ्वीराज चौहान पैनोरमा का भी निर्माण करवाया जाएगा. इसके लिए कुल 18 करोड़ स्वीकृत किए गए है. इनमें जयपुर और बीकानेर के लिए 4-4 करोड़ और अजमेर व पोकरण के लिए 5-5 करोड़ स्वीकृत किए गए है.

भारत के स्वर्णिम इतिहास के बारे में मिलेगी जानकारी

पोकरण विधायक व अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने सीएम गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2023-24 में इन पैनोरमा की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि इन पैनोरमा में स्वामी आत्माराम, पृथ्वीराज चौहान तथा राव बीकाजी के व्यक्तित्व एवं भारत के स्वर्णिम इतिहास के बारे में नई पीढ़ी को जानकारी मिलेगी. इससे लोग महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने के साथ ही गौरवशाली इतिहास एवं संस्कृति से परिचित हो सकेंगे.

ये भी पढ़ें-हनुमान बेनीवाल और दिव्या मदेरणा के बीच छिड़ी जुबानी जंग, बेनीवाल बोले, 'मेरी सरकार आई तो कइयों के हाथ पीले करवा दूंगा'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close