विज्ञापन

भारत-पाक तनाव के बीच चित्तौड़गढ़ में 'NO DRONE ZONE' घोषित, जानें क्या हैं नियम

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर जिले में नो ड्रोन जोन घोषित किया है. जिला कलक्टर आलोक रंजन के आदेश के तहत यह नियम तुरंत लागू हो गया है और दो महीने तक लागू रहेगा.

भारत-पाक तनाव के बीच चित्तौड़गढ़ में 'NO DRONE ZONE' घोषित, जानें क्या हैं नियम
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन ने आदेश जारी कर पूरे जिले को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया है. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है और अगले दो महीनों तक प्रभावी रहेगा. 

जानें क्यों लिया गया यह फैसला

पुलिस अधीक्षक के अनुरोध पर यह कदम उठाया गया है. जिले में कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थान हैं, जैसे रावतभाटा में न्यूक्लियर पावर प्लांट (एनपीसीआईएल), न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स (एनएफसी), हेवी वॉटर प्लांट (एचडब्ल्यूपी), राणा प्रताप सागर डैम, हाइड्रोलिक पावर प्रोजेक्ट, जालमुपुरा में इंडियन ऑयल टर्मिनल, श्रीसांवलियाजी मंदिर मंडफिया, चित्तौड़गढ़ किला और सैनिक स्कूल. इन स्थानों की सुरक्षा को देखते हुए ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई गई है.

कहां-कहां लागू है यह नियम

इन सभी महत्वपूर्ण स्थानों के 2 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके अलावा, पूरे जिले में बिना अनुमति के ड्रोन का उपयोग नहीं किया जा सकेगा. अनुमति के लिए संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट से संपर्क करना होगा.

10 मीटर तक की दी गई छूट

धार्मिक, सांस्कृतिक या सामाजिक आयोजनों में फोटोग्राफी के लिए 10 मीटर की ऊंचाई तक ड्रोन उड़ाने की छूट दी गई है. साथ ही, सेना, पुलिस, सशस्त्र बल, होमगार्ड, रेलवे और कानून व्यवस्था से जुड़े सरकारी कामों पर यह रोक लागू नहीं होगी.

नियम तोड़ने की सजा

आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई होगी. जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस नियम का पालन करें और जिले की सुरक्षा में सहयोग दें.

लोगों के लिए जरूरी सूचना

यह आदेश आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए लागू किया गया है. नागरिकों से अनुरोध है कि वे बिना अनुमति ड्रोन का उपयोग न करें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे. यह कदम चित्तौड़गढ़ की शांति और सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है.

यह भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच अजमेर में अवैध बांग्लादेश नागरिकों पर कार्रवाई, अब तक पकड़े गए 31 लोग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close