
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में स्थित गोपाल जी के मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से अष्टधातु की मूर्तियां, चांदी के छत्र, 85000 रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल किया गया ट्रक बरामद किया गया है.
400 साल से भी अधिक पुराना है मंदिर
जयपुर के DCP वेस्ट हनुमान प्रसाद ने बताया कि चोरों ने केशोपुरा स्थित 400 साल से भी अधिक पुराने मंदिर को निशाना बनाया था. चोरों ने मंदिर से मूर्तियां, चांदी के छत्र और अलमारी में रखे 85000 रुपये नकदी चुराए थे. यह घटना उस समय और भी संवेदनशील हो गई थी क्योंकि चोरी के अगले दिन ही जलझूलनी एकादशी थी, जब मंदिर के ठाकुर जी नगर भ्रमण पर निकलते हैं. इस वारदात से स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं और पुलिस के सामने चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की चुनौती थी.
CCTV फुटेज ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस के लिए यह मामला एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन मंदिर और संभावित रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों ने इस गुत्थी को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई. DCP हनुमान प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में चोरों की पूरी करतूत कैद हो गई थी. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोर मंदिर के मुख्य दरवाजे के ऊपर लगे कांच के शीशे को तोड़कर अंदर घुसे और चोरी को अंजाम दिया.
दौसा में बयाना रोड से गिरफ्तारी
चोरों के हुलिए और वारदात के तरीके के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. पुलिस टीम ने चोरों के संभावित रूटों पर लगे टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी सहायता से संदिग्ध नंबरों का पता लगाया. तकनीकी टीम और पुलिस के आपसी तालमेल से इन संदिग्धों की पहचान की गई और उनका पीछा किया गया. लगातार पीछा करने के बाद, पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने वारदात में शामिल सभी 4 आरोपियों को दौसा के बयाना रोड से दबोच लिया.
कई केस सुलझने की संभावना
पुलिस ने उनकी पहचान कुंदन, अनिल, रघुबीर और हकीम के रूप में की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई सभी मूर्तियां, छत्र, नकदी और चोरी में इस्तेमाल किया गया ट्रक भी बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इन चोरों की गिरफ्तारी से कई अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा हो सकता है. फिलहाल, सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि उनके गिरोह और उनके अन्य अपराधों के बारे में जानकारी मिल सके.
ये भी पढ़ें:- शेरगढ़ विधायक 'बाबूसिंह जिंदाबाद' कहां हैं? वसुंधरा राजे का वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय
यह VIDEO भी देखें