
Rajasthan News: अश्लील फोटो खींचकर और शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी जतिन सिंह को झुंझुनूं की चिड़ावा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जतिन सिंह भारतीय वॉलीबॉल टीम के पूर्व कप्तान व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके दर्शन सिंह के पुत्र है. युवती ने गत दिनों खिलाड़ी जतिन समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. युवती से जब पहली बार दुष्कर्म हुआ, उस समय वह नाबालिग थी.
कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा
ऐसे में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने मामले में आरोपी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जतिन सिंह को चिड़ावा से पकड़ा, जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. एसपी राजर्षि राज वर्मा के मुताबिक, पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि जब वह 11वीं कक्षा में थी. उस समय खिलाड़ी जतिन से जान-पहचान हुई.
2023 में किया था दुष्कर्म
इसके कुछ दिन बाद 3 दिसंबर 2023 को जतिन उसके घर आया और अपनी बातों में उलझाकर सगाई करने की बात कही. युवती के अनुसार, जान-पहचान के बाद जतिन ने उनकी मर्जी के बिना अपनी गाड़ी में बैठाकर फोटो खींच ली, जोकि बाद में फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. आरोपी जतिन ने पीड़िता को धमकी देकर चिड़ावा में अपने मकान पर ले जाकर दुष्कर्म किया.
जतिन के पिता भी रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
इसके बाद परिजनों ने पीड़िता को बालिग होते ही उसकी शादी जतिन से करने का झांसा दिया. पीड़िता के मुताबिक अप्रैल 2024 में जतिन जयपुर में उसे अपने मामा के घर ले गया. वहां पर जतिन, उसके माता-पिता, भाई-बहन सहित परिवार के अन्य लोग मौजूद थे. वहां पर सभी ने पीड़िता को धमकाया, जिसके बावजूद जतिन पीड़िता के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर दुष्कर्म करता रहा. साथ ही अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी भी देता था.
पीड़िता ने अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी जतिन सिंह, उनके पिता पूर्व खिलाड़ी दर्शनसिंह, मंजू, अंकिता, अंशिका, लक्षित, प्रतिभा, मंजू देवी के खिलाफ रिपोर्ट दी. आरोपी जतिनसिंह वॉलीबाल का अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है. जतिन के पिता दर्शन सिंह भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके.
यह भी पढ़ें- झुंझुनूं के किडनी कांड की पीड़िता ने तोड़ा दम, पांच मांगो को लेकर परिवार वालों का विरोध-प्रदर्शन शुरू