
International Yoga Day 2025: राजधानी जयपुर आज एक ऐतिहासिक योग आयोजन का साक्षी बन रहा है. यहां 30 घंटे के अखंड योग अभ्यास के ज़रिए विश्व कीर्तिमान बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इस मेगा आयोजन की मेज़बानी IGPRS परिसर कर रहा है, जहां नगर निगम ग्रेटर जयपुर और सैकड़ों योग संस्थाएं मिलकर यह रिकॉर्ड बनाने की दिशा में जुटी हैं. खास बात यह है कि यह रिकॉर्ड खुद के ही बनाए पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर रचा जाएगा.
लगातार 1800 मिनट तक होगा योग अभ्यास
भारत एक बार फिर योग के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित करने जा रहा है. लगातार 1800 मिनट का योग अभ्यास, बिना रूके और बिना थके किया जाएगा. आयोजन में बड़ी संख्या में योगाचार्य और योग साधक हिस्सा ले रहे हैं, जो एक ही छत के नीचे अनवरत योग करते हुए विश्व कीर्तिमान को साकार करने की दिशा में जुटे हैं.
जैसलमेर में भी हुआ शानदार आयोजन
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर के खुहड़ी गांव में रेत धोरों पर योग किया.. यह पहली बार है जब जैसलमेर में इतने बड़े स्तर पर योग दिवस का आयोजन हुआ. सीएम भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर के खुहड़ी में स्कूली बच्चों के साथ योग के जरिए निरोगी राजस्थान का संदेश दिया. साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में अपनी पहचान खो रहे खुहड़ी को पुनर्जीवित करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं.