
Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास के सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं. पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने बिहार के इस क्रिकेटर को नीलामी में खरीदा था तब वो मात्र 13 साल के थे. राजस्थान रॉयल्स ने बिहार के इस क्रिकेटर को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. वैभव सूर्यवंशी 27 मार्च (गुरुवार) को 14 साल के हो गए. उनकी टीम ने जम कर उनका बर्थडे मनाया और उसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है. इस वीडियो में राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर उनके लिए केक काटते हैं और खूब मस्ती करते हैं.
वीडियो में दिखता है कि वैभव के बर्थडे के लिए तैयारी की गई है. टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ वैभव को केक खिलाते हैं. वैभव भी राठौड़ को केक खिलाते हैं. इसके बाद साथी खिलाड़ी वैभव को पकड़ लेते हैं और इसके बाद रियान पराग उनके पूरे चेहरे पर केक मल देते हैं. वैभव का पूरा चेहरा सफेद हो जाता है और वो हंसने लगते हैं. रियान का भी हाथ केक से भर जाता है.
Vaibhav's first Royals birthday went like: pic.twitter.com/kaHoKMA8C0
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 27, 2025
यूज़र बोले - बच्चे को क्यों परेशान कर रहे हो?
इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र भी टिप्पणियां कर रहे हैं.
एक ने लिखा - "क्यूट." एक अन्य ने लिखा - "सबसे छोटा है, कुछ बोल नहीं सकता." एक और ने लिखा - "13 साल के बच्चे को क्यों परेशान कर रहे हो यार." एक और यूज़र ने लिखा - "उसे केक खाना चाहिए, ना कि पहनना चाहिए."
कई यूज़र्स ने साथ ही लिखा कि वैभव को खेलने का भी मौका दिया जाए. वैभव को आईपीएल में राजस्थान के पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. एक यूज़र ने लिखा - केक ही खिलाओगे या मैच भी खिलाओगे?
राजस्थान रॉयल्स का अगला मैच
राजस्थान रॉयल्स का अगला मैच 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ है. राजस्थान के लिए इस बार आईपीएल की शुरुआत निराशाजनक रही है. टीम ग्रुप दौर के अपने पहले दोनों मैच हार अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है. पहले मैच में 23 मार्च को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने उसे 44 रन से हराया. दूसरे मैच में 27 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान को 8 विकेट से मात दी.
ये भी पढ़ें-: IPL: राजस्थान रॉयल्स के 2 मैचों में प्लेइंग 11 में नहीं मिली जगह, फिर भी वैभव सूर्यवंशी को मिल रही बधाई