विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2025

IPL2025: भीषण गर्मी से राहत के लिए खेल मंत्री ने उठाया कदम, टिकट काउंटरों पर छांव और पानी की व्यवस्था के निर्देश

राजस्थान में भीषण गर्मी को देखते हुए खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आईपीएल टिकट खरीदने वालों के लिए छांव और ठंडे पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. 13 अप्रैल को जयपुर में पहला मुकाबला होगा, जबकि टिकटों की बिक्री 7 अप्रैल से शुरू हो चुकी है.

IPL2025: भीषण गर्मी से राहत के लिए खेल मंत्री ने उठाया कदम, टिकट काउंटरों पर छांव और पानी की व्यवस्था के निर्देश
छांव और ठंडे पेयजल की व्यवस्था.

Rajasthan News: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बड़ा कदम उठाया है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले मुकाबले के लिए टिकट खरीदने आने वाले लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए खेल मंत्री ने स्पोर्ट्स काउंसिल को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि टिकट काउंटरों पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए छांव और पीने के ठंडे पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

तापमान ने तोड़े कई रिकॉर्ड

मौसम विभाग के अनुसार, इस वर्ष अप्रैल के पहले ही सप्ताह में पिछले कई वर्षों का तापमान रिकॉर्ड तोड़ चुका है. प्रदेश में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है और हीटवेव जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे धूप से बचें, छांव में रहें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें.

7 अप्रैल से टिकटों की बिक्री शुरू

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए टिकटों की बिक्री 7 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. टिकट ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन माध्यम से भी उपलब्ध हैं. ऑफलाइन टिकट बिक्री के लिए एसएमएस स्टेडियम के बाहर तीन काउंटर स्थापित किए गए हैं.

दर्शकों को नहीं होनी चाहिए परेशानी

खेल मंत्री कर्नल राठौड़ ने खेल सचिव को निर्देशित करते हुए कहा है कि टिकट खरीदने के लिए आने वाले दर्शकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए छांव की व्यवस्था के साथ-साथ शुद्ध और ठंडे पेयजल की उपलब्धता तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की जाए.

यह भी पढ़ें- 

ACB Action: जयपुर में एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, AAO रिश्वत लेते गिरफ्तार; फर्जी डिग्री मामले में डॉक्टर पर FIR

Rajasthan: रोत को बताया था ‘झारखंडी ईसाई', विरोध में BAP ने उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत के पुतला जलाया  

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close