
BCCI Central Contracts: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने साल 2023-24 सीजन के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. लिस्ट में कुछ खिलाड़ियों पर गाज गिरा है, तो कुछ नए खिलाड़ियों को प्रवेश मिला है. लिस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर परफॉर्म करने वाले क्रिकेटरों को भी शामिल किया गया है.
गौरतलब है BCCI हर साल चार कैटेगिरी में खिलाड़ियों को अनुबंध प्रदान करता है. और यह नया अनुबंध 1 अक्टूबर साल 2023 से 30 सितंबर 2024 तक के लिए है. इनमें ए प्लस, ए, बी और सी कैटेगरी शामिल है. ए प्लस कैटेगरी में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा है.
बीसीसीआई की 'ए प्लस' कैटेगिरी में चार, ए कैटेगिरी में छह, बी कैटेगिरी में पांच और सी कैटेगिरी में 15 खिलाड़ियों को अनुबंध में जगह दी गई है. चार कैटेगिरी के तहत खिलाड़ियों को क्रमश: सात, पांच, तीन और एक करोड़ रुपये की वार्षिक रकम दी जाती है. इसके अलावा मैच फीस खिलाड़ियों को अलग से मिलती है.
जानिए कि किन-किन खिलाड़ियों को मिला है बोर्ड की तरफ से सालाना अनुबंध-
ए प्लस (सालाना 7 करोड़): विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा
ए कैटेगिरी (सालाना 5 करोड़): मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या
बी कैटेगिरी (सालाना 3 करोड़): सूर्युकमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल
इतनी मैच फीस अलग से मिलती है खिलाड़ियों को
सालाना अनुबंध के अलावा खिलाड़ियों को मैच फीस अलग से मिलती है. इसके तहत प्रति टेस्ट मैच पंद्रह लाख, प्रति वनडे छह लाख और हर टी20 मैच के लिए खिलाड़ियों को तीन लाख रुपये मैच फीस मिलती है