विज्ञापन

Rajasthan News: 78वें 'सेना दिवस परेड' की मेजबानी करेगा जयपुर, सीएम भजनलाल शर्मा बोले- यह गर्व का पल

Jaipur News: इस बार 'सेना दिवस परेड-2026' की मेजबानी जयपुर करेगा. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह आयोजन भारतीय सेना और नागरिकों के बीच विश्वास, जुड़ाव और सम्मान के रिश्ते को और मजबूत करेगा.

Rajasthan News: 78वें 'सेना दिवस परेड' की मेजबानी करेगा जयपुर, सीएम भजनलाल शर्मा बोले- यह गर्व का पल

Army Day Parade joint curtain raiser event: जयपुर में शनिवार (21 दिसंबर) को 78वें 'सेना दिवस परेड' संयुक्त कर्टन रेजर कार्यक्रम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 'सेना दिवस' भारत के गौरवशाली इतिहास, सम्मान और स्वाभिमान का दिन है. यह हमें सेना के अप्रतिम शौर्य, कठोर अनुशासन, अतुलनीय बलिदान और अटूट राष्ट्रभक्ति को नमन करने का अवसर प्रदान करता है. यह गौरव का विषय है कि इस बार 78वें सेना दिवस परेड-2026 की मेजबानी जयपुर कर रहा है. इस मौके पर सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस और बहादुरी से पहाड़ों से लेकर रेगिस्तान तक देश की सीमाओं की रक्षा की है.

जगतपुरा के महल रोड पर होगी परेड

इस परेड में लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर की ‘फ्लाई-पास्ट' टुकड़ियों का मार्च, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा. सीएम ने कहा कि 'सेना दिवस परेड-2026' सैन्य छावनी की सीमाओं से बाहर, जगतपुरा के महल रोड पर आम नागरिकों के बीच आयोजित की जा रही है. यह आयोजन भारतीय सेना और नागरिकों के बीच विश्वास, जुड़ाव और सम्मान के रिश्ते को और मजबूत करेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1947-48 से लेकर 1965, 1971 के भारत-पाक युद्धों, 1999 के कारगिल युद्ध से लेकर हाल के सैन्य अभियानों में भारतीय सेना ने हर चुनौती का साहस और संकल्प के साथ सामना किया है. राजस्थान की धरती वीरता की भूमि है, यहां के कण-कण में शौर्य और बलिदान की गाथाएं समाहित हैं.

मुख्यमंत्री ने वीरांगनाओं का किया सम्मान

Latest and Breaking News on NDTV

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कीर्ति चक्र से सम्मानित (मरणोपरांत) नायक मेघ राज सिंह, सेना मेडल से सम्मानित (मरणोपरांत) हवलदार राम सिंह शेखावत, सेना मेडल से सम्मानित (मरणोपरांत) लांस नायक बंशीधर यादव की वीरांगनाओं का सम्मान किया. साथ ही उन्होंने सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर जीवन राजपुरोहित, सूबेदार अर्जुन सिंह राठौड़, हवलदार मदन सिंह काजला को भी सम्मानित किया.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी, डूंगरपुर में पारा 5.4 डिग्री; गंभीर स्तर पर AQI

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close