Jaipur Road Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर से इस वक्त एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां टायर फटने से बेकाबू हुई रोडवेज बस ने एक कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा जयपुर के पास दूदू (Dudu) में एनएच-48 मोखमपुरा के पास हुई. हादसे से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है. जिसमें हादसे की शिकार हुई कार के परखच्चे उड़ गए.
महाकुंभ जा रहे थे सभी, भीलवाड़ा के रहने वाले थे लोग
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे पर मौखमपुरा के पास गुरुवार दोपहर करीब 3:45 बजे हुआ. हादसे में मरने वाले सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे. बताया गया कि ये सभी महाकुंभ जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
एसपी ने बताया- टायर फटने से बेकाबू हो कर बस ने कार में मारी टक्कर
हादसे के बारे में एसपी आनंद कुमार शर्मा ने बताया- रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी. वहीं ईको कार अजमेर से जयपुर की ओर आ रही थी. इसी दौरान मौखमपुरा के पास अचानक रोडवेज बस का टायर फट गया. जिससे बस बेकाबू हो गई. उसने डिवाइडर कूदकर दूसरी तरफ से आ रही कार को टक्कर मार दी.
बताया गया कि बस की टक्कर से ईको कार बुरी तरह पिचक गई. उसके अंदर बैठे सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी हुई. हादसे में हताहत हुए लोगों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हादसे की सूचना भीलवाड़ा पहुंचते ही वस्त्रनगरी में मातम पसर गया है.
जयपुर हादसे में कुंभ जा रहे भीलवाड़ा के 8 लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतकों की पहचान रविकांत पुत्र मदनलाल, बाबू रेगर पुत्र मदनलाल, नारायण निवासी बड़लियास, दिनेश कुमार पुत्र मदनलाल रेगर, बबलू मेवाड़ा पुत्र मदन मेवाड़ा, किशन पुत्र श्रीजानकी लाल, (भीलवाड़ा) और प्रमोद सुथार पुत्र मूलचंद निवासी मुकुंदपुरिया (भीलवाड़ा) के रूप में हुई.
एक शव की पहचान अभी नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी इलाके के रहने वाले सभी लोग भीलवाड़ा से महाकुंभ में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) जा रहे थे. इस बीच जयपुर में हुए भीषण हादसे में इन सभी की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मचा है.
यह भी पढ़ें - भरतपुर में कुंभ जा रहे लोगों का भीषण एक्सीडेंट, कार के उड़े परखच्चे; राजस्थान में एक दिन में हादसों में 8 की मौत, 28 घायल