विज्ञापन

जयपुर के भवानी सिंह हत्याकांड में बड़ा खुलासा, परिचित नवीन और अजय स्वामी गिरफ्तार

मृतक भवानी सिंह और नवीन कुमार डंगोरिया आपस में एक दूसरे के दोस्त हैं. दोनों के बीच खुली मजदूरी को लेकर रंजिश चल रही थी.

जयपुर के भवानी सिंह हत्याकांड में बड़ा खुलासा, परिचित नवीन और अजय स्वामी गिरफ्तार

Rajasthan News: जयपुर के विद्याधर इलाके में भवानी सिंह हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस ने उसके परिचित नवीन और अजय स्वामी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी से मृतक का मजदूरी को लेकर विवाद था, जिसके चलते दोनों ने उसको मौत के घाट उतार दिया. घटना 20 अक्टूबर की है. आरोपी नवीन ने मृतक भवानी सिंह को नशे का मिश्रित इंजेक्शन दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने मृतक के पास नशे के इंजेक्शन रख दिए. ताकि लगे कि मौत नशे के ओवर डोज से हुई है. बाद में बदमाशों ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए स्कूटी पर लादकर विद्याधर नगर स्थित एक पार्क के बाहर डाल दिया.

सीसीटीवी की जांच में हुआ खुलासा

डीसीपी नार्थ करन शर्मा ने बताया कि मृतक की हथेली पर एक सिरिंज और पास में एविल (इंजेक्शन) की शीशी पड़ी हुई थी. पुलिस टीम ने क्राइम सीन का बारीकी से जांच करने के लिए आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज चेक किये. जिससे पता चला कि 19 की रात को करीब 1.45 बजे स्कूटी सवार दो व्यक्ति मृतक की लाश को स्कूटी की सीट पर बीच में रखकर लाते हुए अम्बाबाडी पार्क के गेट पर सुनसान जगह पर पटक कर स्कूटी से फरार हो गए हैं.

रेलवे स्टेशन के पास करते मजदूरी

बदमाशों की पहचान करने के लिए क्राइम सीन पर आने वाले रास्तों और लाश को डालकर फरार होने के रास्ते के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को आधार बना कर रूटचार्ट तैयार किया गया. जिसके बाद पुलिस ने हत्या की वारदात अंजाम देने वाले गिरफ्तार किया. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक भवानी सिंह हत्यारे नवीन और अजय का दोस्त था. ये लोग रेलवे स्टेशन जयपुर के पास मजदूरी करते हैं.

खुली मजदूरी को लेकर थी रंजिश

मृतक भवानी सिंह और नवीन कुमार डंगोरिया आपस में एक दूसरे के दोस्त हैं. दोनों के बीच खुली मजदूरी को लेकर रंजिश चल रही थी. 19 की रात को मृतक भवानी सिंह बडौदिया बस्ती में मेट्रो रेल की खाली जगह में अकेला बैठा था, जिसको नवीन कुमार ने देख लिया और भवानी सिंह के पास जाकर खुद के पास एक नशे की अनुभूति कराने वाला इंजेक्शन होना बताया. भवानी सिंह को नशे के मिश्रित पदार्थ का इंजेक्शन लगा दिया, जिससे भवानी सिंह की मौत हो गई. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें- 

SDM ने डॉक्टरों से किया अभद्र व्यवहार, सड़क पर उतरे नाराज चिकित्सक; कार्य बहिष्कार की चेतावनी

हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर; दो मौके पर मौत एक घायल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close