Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ टाऊन में शनिवार की शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के हनुमानगढ़ से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गहया है. परिजनों के आने पर रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
झाबर गांव के पास हुआ हादसा
टाऊन थाना अधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि झांबर गांव के पास एक पिकअप गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार संत कुमार और हनुमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों में घायल को 108 से जिला अस्पताल भिजवाया गया.
वहीं दोनों मृतकों को निजी वाहनों से ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. जहां घायल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के हनुमानगढ़ से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा कि मृतक और घायल सलेमगढ़ व झांबर गांव के निवासी थे. वे सभी तीनों ही चिनाई का काम करते थे. दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया.
फरार पिकअप चालक की तलाश
टाऊन पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है. टाऊन पुलिस घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. ताकि फरार पिकअप की पहचान की जा सके. पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को महात्मा गांधी स्मृति जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं-
खाटूश्यामजी में कुत्तों में आवारा कुत्तों का भारी आतंक, श्रृद्धालुओं पर कर रहे हमले